Three Shakti Peeths in Prayagraj Maa Satis hand and finger had fallen continuous stream of devotees

admin

comscore_image

प्रयागराज. नवरात्रि के समय में देशभर में स्थित 51 शक्तिपीठों में माता जी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. चाहे वह माता वैष्णो देवी हों या फिर मां कामाख्या देवी और मां विंध्यवासिनी देवी का मंदिर. यहां भारी संख्या में भक्त दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी तरह प्रयागराज में तीन देवी शक्तिपीठों में मां आलोक शंकरी देवी, मां कल्याणी देवी एवं मां ललितेश्वर देवी शक्तिपीठ है. यहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर माता का दर्शन कर पुण्य प्राप्त करते हैं.

यहां स्थित है तीन देवी शक्तिपीठ

देशभर में स्थापित शक्तिपीठों को लेकर पौराणिक कथाएं मिलती है, जिसमें 51 शक्तिपीठ बताए गए हैं. इसमें प्रयागराज एक ऐसी जगह है, जहां एक साथ तीन प्रमुख शक्तिपीठ स्थित है. ऐसे में प्रयागराज की धार्मिक महत्व और बढ़ जाती है. बात की जाए यहां के शक्तिपीठ की तो इनमें मां आलोक शंकरी देवी, मां कल्याणी देवी एवं मा ललितेश्वर देवी प्रमुख शक्तिपीठ हैं. जहां नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है.

ऐसे हुआ था शक्तिपीठ का निर्माण

मां कल्याणी देवी शक्तिपीठ के अध्यक्ष पंडित सुशील पाठक ने लोकल 18 को बताया कि प्रयागराज वह पावन धरती है, जहां पर दो महत्वपूर्ण शक्तिपीठ स्थित है. हालांकि तीसरे शक्तिपीठ को लेकर कोई विशेष उल्लेख नहीं मिलता है. लेकिन, मां ललिता देवी को भी शक्तिपीठ मानकर ही प्रयागराज के लोग पूजा- उपासना करते हैं. प्रयागराज में मां सती के हाथ का पंजा एवं अंगुली गिरी थी. जहां पर आज आलोक शंकरी देवी एवं मां कल्याणी देवी विराजमान है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज एक मात्र ऐसी जगह है, जहां तीन शक्तिपीठ अलग-अलग हिस्सों में स्थित है. यह प्रयागराज के सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है. यह शक्तिपीठ चुंगी एलोपी बाग एवं मुट्ठीगंज में मौजूद है. नवरात्रि के दौरान इन तीनों शक्तिपीठ में भक्तों की अपार भीड़ जुटती है.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Prayagraj News, Shakti peeth, UP newsFIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 22:15 IST

Source link