thomas muller german star player wear team india jersery to support before ind vs nz semifinal world cup 2023 | WATCH: वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर ने भारत को सेमीफाइनल से पहले किया सपोर्ट, जर्सी पहनकर पोस्ट किया वीडियो

admin

alt



Thomas Muller: टीम इंडिया 2011 से लगातार चौथी बार ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. हालांकि, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब अपनी सरजमीं पर खिताब नाम करना का शानदार मौका है. इसके लिए जर्मनी के वर्ल्ड क्लास फुटबॉलर ने भी इंडिया को गुड लक कहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफानल मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा. इससे पहले जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर थॉमस मुलर ने टीम को अग्रिम शुभकामाएं दी हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है.
थॉमस मुलर ने कहा ‘गुड लक’ 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को जर्मनी के फुटबॉलर थॉमस मुलर की ओर से स्पेशल मैसेज आया है. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह टीम इंडिया की टी शर्ट भी पहन रहे हैं. मुलर ने कहा, ‘शर्ट के लिए धन्यवाद टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं.’ यह कहने के बाद वह टी शर्ट पहने लेते हैं. बता दें कि BCCI ने यह खास टी शर्ट उनके लिए भेजी थी.
— Thomas Müller (@esmuellert_) November 13, 2023
वर्ल्ड कप विनर रहे हैं थॉमस
बता दें कि थॉमस मुलर की गिनती दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में की जाती है. वह जर्मनी के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप विनर रह चुके हैं. मुलर को जो टी शर्ट दी गई है उसपर उनका नाम और जर्सी नंबर भी लिखा हुआ है. 2014 में जर्मनी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया था. मुलर इस चैंपियन टीम के अहम खिलाडी थे. बायर्न म्यूनिख के लिए भी उन्होंने खूब गोल दागे हैं.
डेविड बेकहम भी मैच देखने आ सकते हैं
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान डेविड बेकहम भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कई मशहूर हस्तियों के इस मैच में मौजूद रहने की संभावना है. बेकहम यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर के रूप में भारत में हैं.



Source link