थम चुकीं थीं सांसें, मरा समझ युवक को जमीन में कर दिया गया दफन, फिर अचानक हुआ चमत्कार, और…

admin

थम चुकीं थीं सांसें, मरा समझ युवक को जमीन में कर दिया गया दफन, फिर अचानक हुआ चमत्कार, और...

आगरा. आगरा से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दबंगों ने एक जिंदा युवक को गड्ढा खोद कर उसमे गाड़ दिया, जब जंगली जानवरों ने गड्ढा खोद कर युवक के शरीर पर नोचा तो उसको होश आया. फिर वह पास के ही गांव में घायल अवस्था में पहुंचा, ग्रामीणों ने उसका पता और फोन नंबर लेकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरतोनी के रहने वाली रामवती में थाना सिकंदरा में तहरीर दी. जिसमें उनसे कहा था कि 18 जुलाई को उनके गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था, एक पक्ष का व्यक्ति उनके घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहा था, जिसका विरोध उनके बेटे रूप किशोर ने किया. बेटे के आने के बाद गालियां दे रहा व्यक्ति चला गया, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही वह अपने साथियों के साथ वापस आ गया, और फिर रूप किशोर को प्रधान के द्वारा बुलावे का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया. गांव से बाहर लेकर सभी ने मिलकर रूप किशोर के साथ जमकर मारपीट की, फिर गमछे से उसका गला दबाया, रूप किशोर को मरा समझ कर सभी ने यमुना किनारे रेत में उसको गड्ढा खोद कर गाड़ दिया.

जिस कार में घूमते हैं प्रेमानंद महाराज, ब्रांड देख उड़ जाएंगे होश, कीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा

जानवरों ने नोचा रूपकिशोर का शरीरजब रूप किशोर को दफना कर सभी आरोपी चले गए, तो जानवरों ने खून की दुर्गध से गड्डे को खोद दिया और फिर रूप किशोर के शरीर को नोचने लगे. जब जानवरों ने रूप किशोर के शरीर को नोचा, तो उसको होश आया, फिर वह किसी तरह गड्डे से बाहर निकला और पास के ही गांव के एक घर में चला गया, जहां पर उसने अपने परिवार का पता और मोबाइल नंबर बताया. ग्रामीणों के द्वारा फोन करके सूचना रूप किशोर के परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो रूप किशोर गंभीर घायल था, उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

राजस्थान के इस लड़के ने हिलाया पूरा यूपी, खौफ में दिखी आगरा पुलिस, पूरे शहर में जुटी फोर्स

पुलिस पर लगाया आरोपअब पीड़ित परिवार ने थाना सिकंदरा पुलिस पर आरोप लगाया है. रूपकिशोर के भार दीपका ने बताया कि 18 जुलाई की घटना के बाद 19 जुलाई को वह रूपकिशोर को पुलिस के पास लेकर पहुंचें थे, तहरीर देकर पुलिस ने मेडिकल करवाया. आरोप है कि मेडिकल के बाद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, जिसके बाद रूपकिशोर के परिजन पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ से मिले. अब पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

पहले दोनों पक्षों में हुई मारपीटअब सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रूपकिशोर के परिवार के द्वारा जो आरोप लगाए गए, वह बचाव के लिए है. पहले इनका विवाद आरोपियों से हुआ था, दोनों तरफ से मारपीट हुई थी, लेकिन रूपकिशोर पक्ष के द्वारा बचाव के लिए यह आरोप लगाए जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और जांच पड़ताल में जुट गई है.
Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 19:58 IST

Source link