आमतौर पर यह देखा जाता है कि महिलाएं सबसे ज्यादा लापरवाही अपनी हेल्थ को लेकर बरतती हैं. ऐसे में महिलाओं में लिवर कैंसर के रिस्क को लेकर हुई स्टडी को जानना बहुत जरूरी है. इसके अनुसार, जो पोस्टमेनोपॉजल महिलाएं रोजाना कम से कम एक शुगर-फिल्ड ड्रिंक पीती हैं, उनका लिवर कैंसर होने का जोखिम 78% तक बढ़ जाता है.
यह स्टडी 2022 के न्यूट्रिशन लाइव ऑनलाइन इवेंट में प्रजेंट किया गया था, जिसमें 90,504 महिलाओं का डेटा शामिल था. इन महिलाओं की उम्र 50 से 79 वर्ष के बीच थी, और यह अध्ययन लगभग 18 वर्षों तक चलाया गया. शोधकर्ताओं के अनुसार, उन महिलाओं में जो रोजाना एक या अधिक शुगर-स्वीट ड्रिंक्स पीती हैं, लिवर कैंसर होने का जोखिम अधिक पाया गया.
एक्सपर्ट की राय
हार्वर्ड टी. एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के पोषण विभाग के सहायक प्रोफेसर, डॉ. ज्यूहोंग झांग ने कहा, “हमारे निष्कर्ष यह सुझाव देते हैं कि शुगर-स्वीटेड ड्रिंक्स लिवर कैंसर के लिए एक जोखिम कारक हो सकते हैं. अगर इस शोध के निष्कर्षों की पुष्टि होती है, तो मीठे पेय के सेवन को कम करने से लिवर कैंसर के मामलों को घटाने में मदद मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- शराब तो छोड़िए, लिवर के लिए ये 5 फूड्स भी तेजाब से कम नहीं, खाते ही गलने लगता है Liver
शुगर-स्वीटेड ड्रिंक और लाइफस्टाइल का कनेक्शन
यह शोध केवल एक लिंक को दर्शाता है, यह साबित नहीं करता कि शुगर-स्वीटेड ड्रिंक्स सीधे लिवर कैंसर का कारण बनते हैं. अन्य शोधकर्ताओं ने अध्ययन की वैधता पर सवाल उठाया है, खासकर उन महिलाओं के जीवन शैली के बारे में जिनका सेवन अधिक था. सीनियर क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट सैमंथा हेलर ने सवाल उठाया, “क्या इन महिलाओं का आहार अन्य फैक्टर से प्रभावित है जैसे कि कम फाइबर, अधिक लाल और प्रसंस्कृत मांस, जंक और फास्ट फूड, और कम शारीरिक व्यायाम?”
समझ लें महिलाओं में लिवर कैंसर के लक्षण
लिवर कैंसर के लक्षण इसके स्टेज के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा पेट में दर्द रहना, पीलिया, पेट में सूजन, दाहिने कंधे में दर्द, लिवर का बढ़ना, उल्टी और मतली, भूख लगना, वजन कम होना, थकान, सफेद मल जैसे संकेत इससे संबंधित होते हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के हर दूसरे व्यक्ति को लिवर सड़ाने वाली इस बीमारी की शिकायत, सर्वे में हुआ खुलासा
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.