This is the last day for Kannauj Polytechnic entrance exam, know how and where to apply. – News18 हिंदी

admin

This is the last day for Kannauj Polytechnic entrance exam, know how and where to apply. – News18 हिंदी



अंजली शर्मा/कन्नौज:यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए JEECUP Exam का आयोजन होता है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं कन्नौज में आवेदन बढ़ाने के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ऐसे में पॉलिटेक्निक में ज्यादा से ज्यादा छात्र फॉर्म भर सके. इसके लिए भी पूरी कोशिश की जा रही है. छात्रों को लगातार बताया भी जा रहा है कि कैसे और कहां पर यह फॉर्म आप नि:शुल्क भर सकते हैं.

पॉलिटेक्निक में आवेदन करने के लिए छात्र की आयु 14 वर्ष की होनी चाहिए एवं दसवीं की परीक्षा में उसके 35% तक मास्क होने चाहिए. छात्र आगामी 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए jeecup.admissions.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा JEECUP 2024 के जरिए प्रदेश के करीब 1400 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.

हेल्प डेस्क पर मिलेगी नि:शुल्क सुविधा

छात्र इस फॉर्म को पॉलिटेक्निक में बने हेल्प डेस्क पर नि:शुल्क भर सकते हैं. अनौगी के एमएमआईटी के प्रधानाचार्य ने बताया कि पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. आगामी 29 फरवरी तक इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्र ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. प्रवेश फार्म भरने के लिए अनौगी के एमएमआईटी में हेल्पडेस्क बनाया गया है. जहां पर अभ्यर्थी अपना फॉर्म निशुल्क भरवा सकते हैं. साथ ही तिर्वा के मान्यवर काशीराम कॉलोनी राजकीय पॉलिटेक्निक के अलावा जिले के अन्य पॉलीटेक्निक संस्थानों में भी हेल्प डेस्क बने हैं और वहां पर भी इसी तरह से नि:शुल्क छात्रों के फॉर्म भरवाये जाने हैं.

क्या बोले प्रधानाचार्य

कन्नौज के काशीराम राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य संतोष वर्मा ने बताया कि पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. जहां पर छात्रों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा और बहुत ही आसान तरीके से उनका प्रवेश परीक्षा फार्म भर जाएगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 13:07 IST



Source link