Last Updated:January 18, 2025, 15:27 ISTलोग बाइक को छोड़कर स्कूटी लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप स्कूटी लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है, क्योंकि हमने जाना है इस समय मार्केट में कौन सी स्कूटी धूम मचा रही है. X
Honda Activa देखा जा रहा है लोग बाइक को छोड़कर स्कूटी लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप स्कूटी लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. देखा जा रहा है कि इनदिनों लोग होंडा की स्कूटी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो अगर स्कूटी लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो होंडा की इस स्कूटी को घर ले आएं, जो आपको अच्छा माइलेज के साथ बढ़िया फीचर्स दे रही है और आप इस स्कूटी से चलने में काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगे.
मार्केट में धूम मचा रही है होंडा एक्टिवा
लोकल 18 से बात करते हुए नसीम बताते हैं कि इस समय होंडा एक्टिवा मार्केट में काफी धूम मचा रही है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अगर बात करें इस स्कूटी की तो यह स्कूटी पेट्रोल के साथ आती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कूटी की पूरी बॉडी मेटल बॉडी की बनाई गई है जो टूट नहीं सकती है. टूटने-फूटने की स्थिती में इसकी बॉडी को फिर सही करके डेंटिंग पेंटिंग किया जा सकता है. इस स्कूटी की खास बात एक की यह है कि इस स्कूटी में हैंड ब्रेक भी है और साथ ही इस स्कूटी में सारे सेंसर लगाए गए हैं जिससे स्कूटी में होने वाले खराबी सेंसर से पता चल जाता है कि स्कूटी में क्या खराब हुआ है.
गाड़ी में मौजूद हैं अलग-अलग सेंसर
इस स्कूटी में इंजन का अलग सेंसर लगा हुआ है. साथ ही, हेडलाइट का अलग सेंसर है और स्टैंड का अलग सेंसर है और सारे सेंसर का एक ईसीएम लगा हुआ है. जो सारे सेंसर को अपडेट करता रहता है और स्कूटी में क्या खराबी है वह पता चल जाता है.
क्या है कीमत
अगर बात करें इस स्कूटी की कीमत की, तो इस स्कूटी की कीमत 1,04,138 रुपए है. यदि आपके पास बजट नहीं है, तो 20,000 से ₹25,000 रुपए का डाउन पेमेंट करके आप इस स्कूटी को घर लेकर जा सकते हैं. अगर बात करें माइलेज की तो यह स्कूटी 60 प्लस की माइलेज देती है. ये 125 सीसी की स्कूटी है.
Location :Maunath Bhanjan,Mau,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 14:38 ISThomeuttar-pradeshमार्केट में धूम मचा रही है होंडा की यह स्कूटी, सिर्फ ₹20,000 में ले जाएं घर