This giant pond is the main attraction of Janeshwar Mishra Park.

admin

बेहद खूबसूरत है यूपी का यह पार्क, पूरे एशिया में है मशहूर...

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 23, 2025, 15:03 ISTजनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ का सबसे बड़ा पार्क है, जो अपनी हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां का तालाब और रंग-बिरंगी मछलियां मुख्य आकर्षण हैं.X

Janeshwar Mishra Park का विशालकाय तालाब.हाइलाइट्सजनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है.तालाब की रंग-बिरंगी मछलियां मुख्य आकर्षण हैं.यह पार्क लखनऊ की शान और सुकून का स्थान है.लखनऊ: यूपी के लखनऊ में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है. जो कई एकड़ में फैला हुआ है और दिनभर लोगों से गुलजार रहता है. लखनऊ के निवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आए पर्यटक भी इस पार्क की सुंदरता का लुत्फ उठाने आते हैं. इसकी हरियाली और स्वच्छ वातावरण इसे “लखनऊ की शान” बनाता है. हजारों की संख्या में लगे पेड़, खासतौर पर पीपल, इस जगह को एक प्राकृतिक और शांतिपूर्ण अहसास देते हैं, जिससे यहां आने वालों को गांव जैसी ताजगी का अनुभव होता है.

तालाब की रंग-बिरंगी मछलियां हैं मुख्य आकर्षणइस पार्क में कई मनोरंजन के साधन मौजूद हैं, लेकिन सबसे खास आकर्षण है यहां का विशाल तालाब और उसमें तैरती रंग-बिरंगी मछलियां. इस तालाब में सैकड़ों क्विंटल मछलियां मौजूद हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. लोग खासतौर पर मछलियों को चारा डालने के लिए लाई लेकर आते हैं. जैसे ही चारा पानी में गिरता है, मछलियां उसे पकड़ने के लिए उछल पड़ती हैं. उनका यह झुंड बनाकर उछलना देखने वालों के लिए एक रोमांचक अनुभव बन जाता है. खासतौर पर बच्चे मछलियों को देखकर बेहद खुश होते हैं.शाम के समय, तालाब में चलने वाले फव्वारे इस नजारे को और भी मनोरम बना देते हैं, जिससे पार्क की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

यहां घूमने वाले क्या कहते हैं?रहित, जो पार्क से करीब तीन किलोमीटर दूर रहते हैं, बताते हैं, “मुझे यहां आना बेहद पसंद है. छुट्टियों के दिनों में मैं अपने परिवार के साथ यहां जरूर आता हूं. हम मछलियों को लाई खिलाते हैं और पार्क की हरियाली में घंटों सुकून से बैठते हैं.”इस तरह जनेश्वर मिश्र पार्क न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर भारत के लोगों के लिए प्रकृति के करीब एक बेहतरीन स्थान है, जहां आकर हर कोई सुकून और ताजगी महसूस करता है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 23, 2025, 15:03 ISThomeuttar-pradeshबेहद खूबसूरत है यूपी का यह पार्क, पूरे एशिया में है मशहूर…

Source link