This captain life was saved by a whisker in Pakistan a horrific fire accident 8 years ago ended his career | पाकिस्तान में बाल-बाल बची थी इस कप्तान की जान, 8 साल पहले खौफनाक हादसा, खत्म हो गया था करियर

admin

This captain life was saved by a whisker in Pakistan a horrific fire accident 8 years ago ended his career | पाकिस्तान में बाल-बाल बची थी इस कप्तान की जान, 8 साल पहले खौफनाक हादसा, खत्म हो गया था करियर



Cricketer Accident: हॉन्ग कॉन्ग के नए कप्तान यसिम मुर्तजा का जीवन संघर्ष से भरा रहा है. एक खौफनाक हादसे के बाद उनका फर्स्ट क्लास करियर समाप्त हो गया था. उसके बाद वह कई सालों तक फिटनेस को लेकर जूझते रहे और फिर क्रिकेट मैदान पर जोरदार वापसी की. 2016 में कराची के एक होटल में लगी भीषण आग में बाल-बाल बचे थे. यसिम अगले सप्ताह से हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालेंगे. 
होटल की दूसरी मंजिल से लगाई थी छलांग
2017 में पाकिस्तान में हुए एक होटल की आग में बाल-बाल बचने के बाद यसिम हॉन्ग कॉन्ग चले गए थे. 26 साल की उम्र में कराची के रीजेंट प्लाजा होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई थी. इस घटना ने उनके 10 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को खत्म कर दिया था. उनके रूममेट गुलराइज सदफ को कूदने के बाद उनकी पीठ में चोट लगी थी. मुर्तजा को तब पता चला कि उन्हें गंभीर चोट लगी है जब वह अपने दाएं टखने को फर्श पर नहीं रख सके.
खौफनाक हादसे का गहरा असर
मुर्तजा ने बताया, ”मैं सुबह करीब 3 या 4 बजे गहरी नींद से जागा और हर तरफ धुआं ही धुआं था. हम अपने कमरे के बगल में फायर एक्जिट की ओर गए, लेकिन सीढ़ियां आग की लपटों में घिरी हुई थीं. हम कमरे में वापस भागे, मैंने एक कुर्सी ली और खिड़की तोड़ दी, फिर दूसरी मंजिल से कूद गया. मैं अभी भी सोचता हूं कि मैं कैसे बच गया. कुछ हफ्तों तक मुझे नींद नहीं आती थी, मुझे लगता था कि मेरा कमरा आग में है और हर तरफ धुआं है. मुझे ठीक होने में कुछ महीने लग गए.”
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के बाद भारत का बेस्ट बॉलर कौन? सौरव गांगुली ने इस खूंखार बॉलर का ले लिया नाम
फील्ड पर उतरने के लिए नहीं थे तैयार
एक साल के रिहैबिलिटेशन के बाद धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वह फील्ड में चार दिन बिताने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग में पाकिस्तान एसोसिएशन क्रिकेट क्लब के लिए टी20 और 50 ओवर क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव स्वीकार किया. 34 वर्षीय मुर्तजा ने कहा, ”मैं छह महीने के लिए देखने आया था, फिर रहने का फैसला किया.”
निजाकत की जगह बने कप्तानी
34 वर्षीय मुर्तजा अब हॉन्गकॉन्ग की कप्तानी करेंगे. वह निजाकत खान की जगह ले रहे हैं. निजाकत ने खेल पर ध्यान देने के लिए इस पद को छोड़ा था. मुर्तजा ने कहा, “मैंने उन सभी से चीजें लीं.  मैंने यूनिस खान से बहुत कुछ सीखा. हम अभी भी एक ग्रुप चैट में हैं, लेकिन वह बहुत व्यस्त हैं और मैं उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करना चाहता.”
ये भी पढ़ें: पहला नशा, पहला खुमार…संजू सैमसन का ये सांग सुना या नहीं, टीम इंडिया के कोच के साथ समा बांधा, Video
स्टोक्स से हो चुका है सामना
मुर्तजा ने इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट में भी 11 साल बिताए हैं. स्टैफर्डशायर टीम व्हिटमोर सीसी और डरहम में ईश विनिंग के लिए वह खेले थे. वहां उनका सामना इंग्लैंड के भविष्य के कप्तान बेन स्टोक्स से हुआ था. उन्होंने कहा, “आप देख सकते थे कि स्टोक्स एक फाइटर थे और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलेंगे. जब आप इंग्लैंड में विदेशी पेशेवर होते हैं, तो आपके पास रन बनाने और विकेट लेने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसलिए यह एक मूल्यवान अनुभव था. मैं एक खुशमिजाज इंसान हूं और हमेशा मुस्कुराता रहता हूं. यह नहीं बदलेगा. मैं वास्तव में उत्साहित हूं और सकारात्मक शुरुआत करना चाहता हूं.”



Source link