देहरादून/लखनऊ. विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहटों के बीच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों ही वो राज्य हैं, जहां पिछले एक से डेढ़ हफ्ते में कोविड संक्रमण सबसे तेज़ी के साथ बढ़ा है. इन दोनों में भी उत्तराखंड आगे है क्योंकि यहां संक्रमण की रफ्तार पिछले करीब 9 दिनों में 16 गुना से ज़्यादा बढ़ चुकी है. उत्तराखंड में शुक्रवार को एक दिन के भीतर 3200 नये केस सामने आने के बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 10 हज़ार के ऊपर पहुंच गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में 71 हज़ार से ज़्यादा एक्टिव केस हैं. माना जा रहा है कि यूपी में यही रफ्तार रही तो दो दिन में ही एक्टिव केस 1 लाख से ज़्यादा हो जाएंगे.
यूपी और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में चुनाव होने फरवरी में होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां पिछले कुछ हफ्तों से बेतहाशा रहीं. अब आंकड़े बता रहे हैं कि कैसे इन दो राज्यों में संक्रमण सबसे तेज़ गति से बढ़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 11 जनवरी के आंकड़े देखे जाएं तो उत्तराखंड में केसों की रफ्तार लगभग 16 गुना बढ़ गई. इसी तरह, दूसरे नंबर पर यूपी रहा, जहां यह रफ्तार 14 गुना से ज़्यादा बढ़ी. यूपी में शुक्रवार को 15,000 के करीब केस एक दिन में मिले, जबकि 6 जनवरी को एक दिन में आने वाले केसों की संख्या यहां 3173 थी.
एक दिन में केसों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े.
उत्तराखंड में डराने लगा है कोरोनापिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी हुए, उनके मुताबिक कोविड से 3 मौतें भी राज्य में रिपोर्ट की गई हैं, जबकि पॉज़िटिविटी रेट 11.48 फीसदी हो चुकी है. 12349 एक्टिव केस राज्य में बताए जा रहे हैं. दूसरी तरफ, राज्य में चुनावी रैलियों और सभाओं आदि पर पाबंदी लगी हुई है, जिसके बारे में 16 जनवरी को कोई निर्णय लिया जा सकता है. केसों की रफ्तार को देखते हुए एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस प्रतिबंध को आगे खिसकाया जा सकता है.
यही नहीं, एक दिन पहले ही पौड़ी में चुनाव ड्यूटी के दौरान तैनात किए गए 30 जवानों को भी पॉज़िटिव पाया गया था. गौरतलब है कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है. उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं और प्रदेश में चुनाव कोरोना नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न कराए जाने की घोषणा की गई है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: सपा मुख्यालय में भीड़ जुटने पर चुनाव आयोग सख्त, इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, ACP, SDM से मांगा जवाब
UP Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 172 नाम तय
UP News: बिना किसी लाव-लश्कर के हजरतगंज पहुंचे अखिलेश यादव, नामचीन रेस्टोरेंट में पी कॉफी
प्रत्याशियों के लिए खर्च की दर तय: 1100 में हवन, 200 का लड्डू और ₹7 से 15 तक चाय-कॉफी, देखें पूरी लिस्ट
प्यार को पाने के लिए जीनत बनीं ज्योति तो अपने ही बने दुश्मन, VIDEO वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा
सामने आया रवि किशन का रैप सांग- जे कब्बो न रहल अब बा, यूपी में सब बा; सीएम योगी ने किया रिलीज
कृष्णा पटेल का बड़ा बयान, बोलीं-‘मेरी भी हो सकती है हत्या, सपा से गठबंधन खत्म करने का डाला जा रहा दबाव’
OMG Election News: 100 चुनाव हारने का बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड, अब तक 93 इलेक्शन में हो चुके हैं पराजित
UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के एंट्री कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, पुलिस ने समाजवादी पार्टी पर दर्ज की FIR
UP Chunav: यूपी में खत्म हो गया इन बाहुबली नेताओं का सियासी सफर, चुनाव में नहीं आएंगे नजर
UP Assembly Elections 2022: अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना!
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, UP Corona Third Wave, Up uttarakhand news live, Uttarakhand Corona Update
Source link