Last Updated:March 06, 2025, 11:30 ISTमऊ जिले की महिला कांस्टेबल निशि सिंह साइबर फ्रॉड के मामलों में 250 से अधिक पीड़ितों को न्याय दिला चुकी हैं. प्रयागराज की रहने वाली निशि 2021 बैच की हैं और साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत हैं.X
महिला कांस्टेबल निशि सिंह.हाइलाइट्समहिला कांस्टेबल निशि सिंह ने 250 से अधिक पीड़ितों की धनराशि वापस कराईनिशि सिंह साइबर हेल्प डेस्क पर साइबर ठगी से बचाने में मदद करती हैंनिशि सिंह के कार्य की जनपद में सराहना हो रही हैमऊ: मऊ जिले के घोसी थाना में तैनात महिला कांस्टेबल निशि सिंह साइबर फ्रॉड के मामलों में लोगों को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. अब तक वे 250 से अधिक पीड़ितों के खातों में ठगी की गई धनराशि वापस करा चुकी हैं. निशि सिंह, जो मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं, 2021 बैच की पुलिस कांस्टेबल हैं और शुरुआत से ही साइबर अपराध के खिलाफ काम कर रही हैं.
साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों के लिए बनीं उम्मीदमहिला पुलिस कांस्टेबल निशि सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पुलिस विभाग में शामिल होने के पीछे उनका मकसद समाज के हर वर्ग की मदद करना है. वर्तमान में वे साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत हैं और लोगों को साइबर ठगी से बचाने के साथ-साथ ठगे गए पैसे वापस दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.वे बताती हैं कि साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. इससे ठगी करने वाले खाते को फ्रीज किया जा सकता है और धनराशि को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
साइबर फ्रॉड से लड़ाई में चुनौतियां भी कम नहींकांस्टेबल निशि ने बताया कि साइबर अपराधों का खुलासा करना आसान नहीं होता. कई मामलों में बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, ट्रांजैक्शनों को ट्रेस करने में दिक्कतें आती हैं, और धोखाधड़ी करने वाले तकनीकी रूप से बेहद शातिर होते हैं. लेकिन इसके बावजूद निशि सिंह हर चुनौती का सामना कर पीड़ितों के खाते में पैसा वापस कराने का प्रयास करती हैं.
समाज सेवा के लिए चुना साइबर हेल्प डेस्कपोस्टिंग के समय से ही उन्होंने समाज सेवा के उद्देश्य से साइबर हेल्प डेस्क को चुना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें. उनके प्रयासों की वजह से जनपद में उनके कार्य की काफी सराहना हो रही है. उनके समर्पण और मेहनत ने उन्हें साइबर अपराधों के खिलाफ एक मिसाल बना दिया है.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 11:30 ISThomecrimeठगों के लिए काल बनी मऊ की ये ‘साइबर शक्ति’, जानें कैसे बचा रही लोगों की कमाई!