07 प्रयागराज का फेमस मूंज यहां का एक जिला एक उत्पाद के तहत चुना गया है. यह गंगा-यमुना नदी के किनारे खेतों एवं तटीय इलाकों में पाया जाता है. इससे यहां की महिला कारीगर कई प्रकार की वस्तुएं तैयार करती है. जिनमें मोनी, दौरी, झालर, रोटी रखने का बर्तन, पानी ढकने का प्लेट एवं अन्य वस्तुएं तैयार करते हैं. यह 50 रुपये से लेकर पांच हजार तक में मिलती है.