आजकल की जीवनशैली और खान-पान की आदतें 90 प्रतिशत स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे रही हैं. फैटी लिवर ऐसी ही एक गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम है. यह समस्या तब होती है जब लिवर में बहुत ज्यादा फैट जमा हो जाता है, जिससे लिवर सही से फंक्शन नहीं कर पाता है. आमतौर पर शराब को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है. लेकिन कुछ फूड्स ऐसे हैं, जो शराब नहीं पीने वाले लोगों के लिवर को सड़ाने का काम करता है.
इसे भी पढ़ें- ठीक होने के बाद दोबारा कैंसर होना कितना खतरनाक? डॉक्टर से समझें रिपीट होने वाले कैंसर और बचने के तरीके
लिवर को बीमार करने वाले फूड्स-
शुगर मिला ड्रिंक्स
सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स, जूस फैटी लिवर का एक प्रमुख कारण बन सकते हैं. इनमें बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर और फ्रुक्टोज होता है, जो लिवर में फैट को जमाने का काम करता है. यदि आप रोज इसका सेवन कर रहे हैं, तो आप फैटी लिवर के मरीज बन सकते हैं.
फ्रेंच फ्राइज और जंक फूड
तली हुई चीजें जैसे फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, और चिप्स में फैट लबालब भरा होता है. इनमें हाई लेवल ट्रांस फैट्स होता है, जो लिवर में जमा होकर इसे सड़ाने लगता है.
सफेद ब्रेड और पास्ता
सफेद ब्रेड, पास्ता, और अन्य रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स भी फैटी लिवर के जोखिम को बढ़ाते हैं. इन फूड्स आइटम्स में बहुत ज्यादा शुगर और फाइबर ना के बराबर होता है. इसके ज्यादा सेवन से लिवर फैट तेजी से बढ़ने लगता है.
डेयरी प्रोडक्ट
हाई फैट वाले दूध, पनीर, और मक्खन जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी फैटी लिवर का कारण बनते हैं. इनमें हाई सैचुरेटेड फैट्स होते हैं, जो लिवर को फैटी बनाते हैं.
प्रोसेस्ड मीट्स
सॉसेज, बेकन, और हॉट डॉग जैसे प्रोसेस्ड मीट्स में बहुत ज्यादा मात्रा में फैट और नमक होता है. ये आइटम ये लिवर पर एक्स्ट्रा प्रेशर डालते हैं जिससे फैटी लिवर का खतरा बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें- ये 6 समर फ्रूट्स यूरिक एसिड को नेचुरल तरीके से करते हैं कम, लक्षणों से मिलता है आराम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)