नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खिलाफ पिछले कई सालों से जंग लड़ी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार और यूपी सरकार मिलकर काम भी कर रही है. वायु प्रदूषण के खिलाफ रोज नए तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदूषण विभाग ने दिल्ली-एनसीआर की 10 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर वायु प्रदूषण का स्तर ठंड के मौसम में खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. गाजियाबाद के इन 10 जगहों के लिए प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है. गाजियाबाद में अब 16 विभाग मिलकर प्रदूषण के खिलाफ प्लान तैयार करेंगे.
ठंड का मौसम शुरू होने को है ऐसे में प्रदूषण को लेकर सख्ती शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में अभी से ही प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर न पहुंचे इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. साहिबाबाद, कौशांबी, राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ रोड, लोनी, भोपुरा, संजय नगर, वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार में अभी से ही वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गाजियाबाद प्रशासन ने मिल कर प्लान तैयार किया है.
ठंड का मौसम शुरू होने को है ऐसे में प्रदूषण को लेकर सख्ती शुरू हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठंड के मौसम में इन 10 जगहों की हवा हो जाती है खराबगजियाबाद में अब कूड़ा जलाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. गाजियाबाद की सड़कों पर अब रोजाना पानी का छिड़काव नगर निगम करेगी. रोजना सड़कों पर सफाई होगी और इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा कि टूटी सड़कों पर धूल उड़ने पर रोक लगाई जाए. इन सड़कों पर मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब प्रदूषण के खिलाफ चलेगा महाअभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर 5 लाख रुपये तक लगेगा जुर्माना
गौरतलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी वायु प्रदूषण के स्रोतों को वास्तविक समय में ट्रैक करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया है. इससे दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण प्रबंधन के लिए पूर्वानुमान जारी किया जाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link