सहारनपुरः यूपी के सहारनपुर से हैरान करने वाली खबर है. यहां यूपी पुलिस की वर्दी पहने एक दरोगा ठेले वालों को धौस जमा रहा था. हाथ में कुछ नोट रखे हुए रेहड़ी वालों को धमकी दे रहा था. उनका सामान भी जब्त कर रहा था. साथ ही घटना का रील भी बनाता जा रहा था. उस पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस का खबर कर दी. जब यूपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो दरोगा की सांसें फूल गईं. वह भागने की कोशिश करता उससे पहले ही पुलिस ने दबोचा और थाने ले गई. जहां हकीकत कुछ और ही निकली.
सहारनपुर के थाना मंडी में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह दरोगा वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था. आरोपी चंदे के नाम पर कई लोगों से रकम वसूल चुका है. पुलिस के अनुसार देर शाम पुलिस मंडी समिति रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वर्दी पहने एक युवक लोगों से अवैध वसूली करता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बाजार जा पहुंचीं. उस वक्त युवक एक रेहड़ी पर हाथों में रुपए लेकर वीडियो बनाता नजर आया तो पुलिस को शक हुआ.
यह भी पढे़ंः पति के नाक होंठ काटते रहे 3 युवक, देखकर चीखती रही बेबस पत्नी, पुलिस ने खोल दिया हैवानियत का कच्चा चिट्ठा
पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ के दौरान आरोपी फर्जी दरोगा मोहम्मद शादाब ने बताया कि वह वर्दी पहनकर लोगों को डरा-धमकाकर रुपए ऐंठता था और सोशल मीडिया पर रील भी डालता था. उसके कई रील सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिनमें वह कॉमेडी रील डालता था. जबकि असल में वह अवैध वसूली को अंजाम दे रहा था. अब पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि यूपी समेत देशभर में फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिनों बागपत जिले में एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया था. उसने गिरफ्तारी के बाद बताया था कि उसकी शादी नहीं हो रही थी. न ही उसकी सरकारी नौकरी लग रही थी. ऐसे में उसने पुलिस की नकली वर्दी पहनकर खुद को दरोगा बताया और एक लड़की से शादी करने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि उस पर भी लोगों पर रौब जमाने के आरोप लगे थे.
Tags: Fraud case, UP latest news, UP policeFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 16:37 IST