Vinod Kambli: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ठाणे जिले के एक अस्पताल में कुछ दिनों से एडमिट हैं. उनकी मानसिक हालत पर खूब चर्चे हुए, हर दिन उनकी तबियत पर अपडेट आते रहे. लेकिन अब कांबली का मजेदार वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी तबियत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है.
कांबली की हालत में सुधार
विनोद कांबली की हालत पिछले कई दिनों से गंभीर थी. अचानक तबियत बिगड़ने के बाद ठाणे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें यूरिन में इनफेक्शन और मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत थी. लेकिन अब हालत में सुधार है, वीडियो में मजे में कांबली डांस करते नजर आए. ठाणे वैभव इंस्टाग्राम अकाउंट से कांबली का वीडियो शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
दिमाग में जमे थक्के
कांबली की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. सचिन से मुलाकात के दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जब वह उन्हें देर से पहचान पाए थे. कांबली की जांच में पता चला था कि उनके दिमाग में खून के थक्के जमे हुए हैं जिसके चलते मानसिक तौर पर जूझते नजर आए.
कैसा रहा करियर?
सचिन तेंदुलकर को लेकर कांबली लंबे समय तक चर्चा में रहे. दोनों ने कुछ साल के अंतर से टीम इंडिया में डेब्यू किया. 1993 से 2000 के बीच उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कांबली ने सचिन के साथ एक रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी जिसके चर्चे आज भी हैं.