Last Updated:January 15, 2025, 11:09 ISTदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहा है.आज जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.यहां पिछले कई सालों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजगार पाने का सपना देख रहे ग्रेटर नोएडा के हजारों लोगों को अब यहां…और पढ़ेंग्रेटर नोएडा: देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बन रहा है. आज जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां पिछले कई सालों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजगार पाने का सपना देख रहे ग्रेटर नोएडा के हजारों लोगों को अब यहां पर रोजगार दिया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने स्थानीय युवाओं को एयरपोर्ट में रोजगार दिलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है
इस तरह मिलेगा रोजगार
ग्रेटर नोएडा में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 27 और 28 फरवरी को शहीद विजय सिंह पथिक की जयंती मनाएगी. दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल मिलाकर 4 सत्र आयोजित किए जाएंगे. इसमें युवाओं और महिलाओं को जेवर एयरपोर्ट पर उपलब्ध नौकरियों के बारे में जागरूक किया जाएगा. यह जानकारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी ने स्वर्ण नगरी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.
मनाई जाएगी शहीद विजय सिंह की जयंतीमहासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दो दिवसीय का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी से लेकर हर एक सूचना ग्रेटर नोएडा के महिला और पुरुष युवाओं को दिया जाएगा.
17 अप्रैल 2025 से होगी इसकी शुरुआत
देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की अब संचालन की तैयारी तेजी के साथ चल रही है. अब 17 अप्रैल 2025 से यहां पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से पूरी कोशिश से तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 11:09 ISThomeuttar-pradeshनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलेगा युवाओं को रोजगार, जानिए कैसे करें आवेदन