The weather of the state will clear after noon today, winds will blow – News18 हिंदी

admin

The weather of the state will clear after noon today, winds will blow – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ ही कहीं कहीं पर बारिश हो रही है. यही नहीं कई जिलों में बादलों की आवाजाही भी जारी है, जिस वजह से लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है, लेकिन लखनऊ मौसम केंद्र की मानें तो यह सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा. आज यानी गुरुवार दोपहर बाद मौसम हल्का साफ होने का पूर्वानुमान है. आज कहीं कहीं पर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसके बाद आज दोपहर से धूप निकलेगी और तेज चल रही हवाओं की गति थोड़ी धीमी होने का पूर्वानुमान है. हालांकि शुक्रवार के बाद यानी वीकेंड पर मौसम थोड़ा मिला-जुला रहेगा. फिलहाल मॉनिटरिंग जारी रहेगी.

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा, जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 07:59 IST



Source link