शहजाद राव/ बागपत: अगर आप भी सोशल मीडिया पर समय बिताने के आदि हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों से बात करना और वीडियो कॉल करना आपको भारी पड़ सकता है. चौंकाने वाला मामला बागपत में सामने आया है, जहां अनजाने में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल एक्सेप्ट कर ली, जिसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई और उसको ब्लैकमेल किया जाने लगा.
सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग का हर्जाना बुजुर्ग को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. वीडियो वायरल करने और समाज में बदनाम करने की धमकी ब्लैकमेलर ने बुजुर्गों से 333 हजार रुपए भी वसूल लिए, लेकिन जब ब्लैक मेलिंग का सिलसिला नहीं रुका तो खुद के बदनाम होने के डर से बुजुर्ग ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
बागपत के पलडी गांव में हुई घटनाघटना बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव की है. जहा किसान सत्यवीर सिंह पुत्र शेर सिंह 65 वर्ष खेती बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता था. बेटे अमित ने बताया कि सोमवार की सुबह पांच बजे उसके पिता खेत में गए थे. अपने नलकूप पर अमरूद के पेड़ पर फांसी लाकर आत्महत्या कर ली. सात बजे पड़ोसी खेत वालों ने बेटे को सूचना दी कि उसके पिता का शव पेड़ पर लटका हुआ है. परिजन खेत मे पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर शव को फांसी से नीचे उतारा. मृतक की जेब से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार अजय कुमार वर्मा और एक महिला को बताया.
व्हाट्सएप वीडियो कॉल बनी मौत का कारणदरअसल मृतक सत्यवीर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा था कि अजय कुमार वर्मा और एक महिला ने मिलकर उससे 3.31 लाख रूपये की ठगी की है. आगे पूरी बात बताते हुए लिखा कि उसे उसके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से अश्लील वीडियो कॉल आई थी जिसे उसने रिसीव कर लिया और कुछ देर बाद काट दिया. लेकिन ठगों ने उसी अश्लील वीडियो कॉल के स्क्रीन रिकॉर्ड को मुद्दा बनाकर ब्लैकमेल करने लगे. लिहाजा बदनामी के डर से वह आत्महत्या कर रहा है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. किसानों की मौत से परिवार गमगीन है. इसके बड़े बेटे अमित की शादी हो चुकी गई उससे छोटी बेटी है और सबसे छोटा बेटा अंकित है. एक पोता 11 माह का है जिसका 29 अगस्त को पोते का पहला जन्मदिन है. थाना प्रभारी ने बताया कि किसान के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
.Tags: Baghpat, Baghpat news, Baghpat news updatesFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 14:45 IST
Source link