The temperature of the state reached 28 degrees Celsius, the temperature will increase further in the next three days. – News18 हिंदी

admin

 The temperature of the state reached 28 degrees Celsius, the temperature will increase further in the next three days. – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. रात को हल्की सर्दी अभी भी पड़ रही है, लेकिन दोपहर दस बजे के बाद निकलने वाली तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि कई जिलों का अधिकतम तापमान फरवरी में ही 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि झांसी और आगरा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब चल रहा है.

ऐसे में लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि कल से अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी. जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा, जिससे रात में तो सर्दी रहेगी लेकिन सुबह और दोपहर के वक्त लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा.

आज आपके जिले का तापमानलखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसमबरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसमआजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 07:38 IST



Source link