The procession of Matkata will take place with great pomp, the Matkata groom blesses the women by sweeping them. – News18 हिंदी

admin

The procession of Matkata will take place with great pomp, the Matkata groom blesses the women by sweeping them. – News18 हिंदी



अंजू प्रजापति/रामपुर:रामपुर में करीब 30 सालों से होली पर्व से एक दिन पहले कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी धूमधाम से मतकटों की बारात निकाली जाती है. जिले की मतकटों की बारात दूर दूर तक मशहूर है. मतकटे की बारात देखने लायक होती है. इस बारात में क्षेत्र के लोग काफी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और खूब मस्ती करते हैं.

कार्यक्रम संयोजक राम शरण देवल ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी काफी हर्षोल्लास के साथ मतकटों की बारात निकाली जाएगी. शहर के पुराना गंज स्थित हरिहर मंदिर में सत ख़समी मटकती परिषद की ओर से बारात हरिहर मंदिर से चलकर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से  हरिहर मंदिर पहुंचेगी. इस बारात में नगर के मतकटों और मतकटीयों का भारी जामावड़ा एकत्र होता है. जिनको देखने के लिए शहर के कौन कौन से लोग आते है और हंसते-हंसते लौट पोट हो जाते है.

लालटेन से दूल्हे की उतारी जाती है आरतीबारात के वापस हरिहर मंदिर में पहुंचने पर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यहां हास्य व्यंग और कवि सम्मेलन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नाटक, कठपुतली शो, होली के गीतों पर युवक डांस प्रस्तुत करते है.इस बारात में एक दूल्हा होता है. जिसे हाथ में झाड़ू देकर ठेले पर बैठाया जाता है. गले में बलगुड़ियों की माला डाल कर लालटेन से दूल्हे की आरती उतारी जाती है. अलग-अलग भेषभूषा में बराती सजते हैं. शहर के मुख्य मार्गों से बारात को घुमाया जाता है. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं.
.Tags: Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 10:55 IST



Source link