The glory of this 100 year old Shani temple is immense, every wish is fulfilled – News18 हिंदी

admin

The glory of this 100 year old Shani temple is immense, every wish is fulfilled – News18 हिंदी



सुमित राजपूत/नोएडा: भारत में कई सारे रहस्यमई मंदिर मौजूद हैं. इन सभी मंदिरों की अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं. इसी तरह नोएडा के सेक्टर 14 ए में स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि देव महाराज मंदिर और माता यमुना के मंदिर की सदियों से परंपरा है, कि जो भी श्रद्धालु यहां पर सच्चे भाव से आता है. उसकी हर मनोकामना शनि महाराज और यमुना माता पूरा करती हैं.

इस मंदिर में भक्तगढ पूरे एनसीआर के तो आते ही है साथ में आसपास के क्षेत्र से भी यहां लोग शनिदेव महाराज और माता यमुना के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. ऐसी मान्यताएं है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे भाव से एक बार आता है तो लगातार इस मंदिर से जुड़ जाता है और हर मनोकामना पूरी होती है. ऐसा कहा जाता है कि शास्त्र में शनि न्याय प्रिय भगवान है. इनके दर्शन से ऐसे जातकों जिनके ऊपर शनि के ढय्या या साढ़े साती का प्रभाव होता है उनको इनके दर्शन से काफी लाभ की प्राप्ति होती

करीब 100 पहले कालिया गिरी महाराज ने की थी मंदिर की स्थापनायहां के पुजारी करण गिरी ने बताया कि करीब 110 साल पहले यहां महाराज कालिया गिरीयमुना तट पर अपनी कुटिया बनाकर तपस्या करते थे. उन्होंने ही अपने समय में सेक्टर 14 ए स्थिति यमुना माता का मंदिर बनाया और उसमें यमुना माता की मूर्ति को पधारा था. तब से इस मंदिर को यमुना माता के नाम से भी जाना जाता है और फिर इन महाराज के गुजर जाने के बाद महंत श्री कालू गिरी महाराज ने यहां रहकर तपस्या की और मंदिर की देखभाल की उसी समय बीते 2001 में शनिदेव महाराज की मूर्ति को पधारा. जब शनि देव महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई थी. उस समय जलती हुई ज्योति को पैदल-पैदल ग्वालियर से लाए थे, वो ज्योति आज भी शनिदेव के मंदिर में जल रही है और यह 24 घंटे जलती रहती है. जबकि शनिदेव महाराज की मूर्ति सिंगापुर से मंगाई है.

लगती है हजारों श्रद्धालुओं की भीड़श्री सिद्ध पीठ शनिदेव मंदिर की देखभाल करने वाले महाराज करण गिरी ने बताया कि यहां शनिवार के दिन श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ आती है. एनसीआर के कोने-कोने से लोग आते ही है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना करने के साथ यमुना माता के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं. जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से सच्चे भाव से पूजा करते है और उनका नाम लेते है तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और उसे दोबारा आने की जरुरत नहीं पड़ती जबकि श्रद्धालु शनिदेव महाराज के इस मंदिर में दर्शन के लिए लालायित रहते हैं.
.Tags: Local18, ShanidevFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 15:53 IST



Source link