The fragrance is amazing, its name is Jaguar Black, know what ingredients are used to make this special fragrance

admin

नवादा में ईंट-भट्‌ठे पर मिले थे बच्चे, ACS ने उठाया ये कदम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 05, 2025, 14:49 ISTकन्नौज के इत्र व्यापारियों ने एक ऐसी खास खुशबू तैयार की है जो कि जैगुवार ब्लैक से मिलता है. विदेशी ब्रांड में इसका परफ्यूम हज़ारों रुपयों में है.X

विदेशी नहीं बल्कि नेचुरल चीजों से तैयार यह खास ब्रांडेड इत्रकन्नौज: कन्नौज में हज़ारों किस्मों की खुशबुओं को इत्र व्यापारी तैयार करते हैं. ऐसी एक खास खुशबू जिसका नाम जैगुवार ब्लैक है. विदेशी ब्रांड में इसका परफ्यूम हज़ारों रुपयों में है. वहीं इतर व्यापारी द्वारा कन्नौज की नेचुरल खुशबुओं का प्रयोग कर एक नई खुशबू को तैयार किया गया है. इसमें इलाइची,गुलाब, खस, शमामा का प्रयोग हुआ है. यह खास खुशबू सिर पर नहीं चढ़ती है और इसकी अपनी अलग खुशबू सबका मन मोह लेती है. एक बार के इस्तेमाल पर 2 से 3 दिन तक इसकी खुशबू चलती है.

क्या है नाम, कैसे है बना

आज खुशबू का रुझान फ्रेंच नोट की तरफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में इत्र व्यापारी ने फ्रेंच नोट के आधार पर जैगुवार ब्लैक खुशबू तैयार की है. इसमें किसी भी तरह के कोई केमिकल का प्रयोग नहीं हुआ है. कन्नौज के नेचुरल इलायची का इत्र, गुलाब, खस और शमामा इत्र का प्रयोग इसमें किया गया है जिससे एक नई खुशबू तैयार हुई है जो काफी लंबे समय तक कपड़ों पर बनी रहती है.

क्या है रेट और विदेशी ब्रांड में अंतर

विदेशी ब्रांड में इत्र हजारों रुपए में महज थोड़ी सी मात्रा में मिलता है. इसका एक छोटा सा स्प्रे भी हजारों रुपए में पहुंचता है. वहीं में कन्नौज में नेचुरल चीजों से बनी है खुशबू ₹300 में 10 ग्राम मिल जाती है.

दो से तीन दिन तक रहती है खुशबू

इत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी बताते हैं कि आज युवा वर्ग फ्रेंच नोट की तरफ बहुत तेजी से अग्रसर हो रहा है. ऐसे में हम लोग केमिकल फ्री फ्रेंच नोट के आधार पर नई-नई खुशबू तैयार कर रहे हैं. विदेशी ब्रांड में जैगुवार ब्लैक का एक छोटा सा स्प्रे भी 6 से 7000 रुपए में मिलता है. वहीं हम लोगों ने नेचुरल इत्रों का प्रयोग करके एक नई खुशबू तैयार की है, जो हूबहू जैगुवार ब्लैक के जैसी लगती है. ऐसे में हम लोगों ने उसका नाम भी वही रख दिया है. आज युवा वर्ग को यह खुशबू बहुत पसंद आ रही है. यह खुशबू दो से तीन दिन तक कपड़ों में जस की तस बनी रहती है.
Location :Kannauj,Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :February 05, 2025, 14:43 ISThomeuttar-pradeshआपकी रईसी में चार चांद लगा देगी ये इत्र, खुशबू ऐसी लोग करेंगे तारीफ

Source link