मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही विंध्यधाम में पर्यटन थाना स्थापित होगा. पर्यटन थाना स्थापित होने के बाद उनसे जुड़े मामलों में कार्रवाई की जा सकेगी. पुलिस विभाग ने अष्टभुजा के पास जमीन चिन्हित किया है. जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया के बाद जल्द ही थाना का निर्माण शुरू कराया जाएगा. पर्यटन थाना बनने के बाद विंध्यक्षेत्र ही नहीं बल्कि जिलेभर में चिन्हित पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा. वहीं, जरूरत के अनुसार पर्यटन चौकी भी स्थापित की जाएगी. इससे श्रद्धालुओं की आवश्यक जानकारी के साथ त्वरित मदद मिल सकेगी.
मां विंध्यवासिनी धाम में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. भक्तों की संख्या में वृद्धि के बाद शासन की ओर से पर्यटन थाना बनाने का निर्णय लिया गया है. पुलिस विभाग की ओर से अष्टभुजा के पास जमीन चिन्हित किया गया है, जहां थाना का निर्माण किया जाएगा. यहां पर पर्यटकों से जुड़े सभी मामले पर्यटन अधिनियम के तहत दर्ज किए जाएंगे. उन्हें एफआईआर कराने में भी परेशानी नहीं होगी. वहीं, थाना पर सिर्फ पर्यटकों से जुड़ा मामला आने पर पुलिसकर्मियों को निस्तारण में भी आसानी होगी.
एक इंस्पेक्टर सहित तैनात रहेंगे 15 पुलिसकर्मीपर्यटन थाना में एक इंस्पेक्टर, एसआई व हेड कॉस्टेबल सहित 15 पुलिसकर्मियों को तैनात की जाएगी. देश व विदेशों से आने वाले पर्यटकों से व्यवहार व उन्हें समझने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. ताकि कोई समस्या न होने पाएं. वहीं, महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की अलग टीम धाम में तैनात रहेगी. यह टीम महिलाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई हो सकेगी.
विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी मददएसपी सिटी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम सहित अन्य पर्यटन स्थल है. इसमें विंध्याचल क्षेत्र में जमीन चिन्हित किया जा रहा है. पर्यटकों के साथ व्यवहार महत्वपूर्ण है. अभी विंध्याचल पुलिस पर धाम में सुरक्षा का जिम्मा है, जो आम पुलिस की तरह शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना करती है. पर्यटकों के लिए विशेष पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. ताकि पुलिस और पर्यटकों में कॉर्डिनेशन बना रहे. इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके बाद तैनाती की जाएगी.
Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 09:57 IST