The first convocation will be held at Azamgarh University on 23 September

admin

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ के नवनिर्मित विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. दीक्षांत समारोह के लिए राज भवन से आधिकारिक सहमति प्राप्त हो चुकी है.  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में आजमगढ़ एवं मऊ जिले के महाविद्यालय के विद्यार्थीयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावियों को राज्यपाल के द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा.

23 सितंबर को दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन

विश्वविद्यालय से संबंधित सभी जिलों के विद्यालयों के मेधावी छात्रों को इस दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा शोध उपाधि पूर्ण कर चुके शोधार्थियों को भी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया है. जिन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने इस आयोजन के लिए विभिन्न आवश्यक समितियां का गठन करते हुए सभी के दायित्वों का निर्धारण कर दिया है. 23 सितंबर को राज्यपाल आजमगढ़ विश्वविद्यालय में पधारेंगी. इसके लिए सारी तैयारियों की मॉनिटरिंग कुलपति स्वयं कर रहे हैं. पिछले एक वर्ष से विश्वविद्यालय में ना केवल कई पाठ्यक्रमों को मान्यता मिली है बल्कि गत सत्र से ही कोर्स संचालित हो रहे हैं.  जिनमें अध्ययन-अध्यापन के लिए अतिथि प्रवक्ताओं का चयन भी किया जा चुका है.

पीएम ने इस यूनिवर्सिटी का किया था लोकार्पण

गौरतलब है कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण 10 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. लोकार्पण के बाद शहर के डीएवी कॉलेज परिसर में स्थित अस्थाई कार्यालय से निकलकर नवनिर्मित भवन में 18 जुलाई से संचालित हो रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय में अभी विकास से जुड़े कई कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में विश्वविद्यालय के विकास के लिए परिसर में योग्य प्राध्यापकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि के विकास के साथ पौधारोपण भी किया गया है. आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की मांग वर्षो से की जा रही थी. जिसे योगी सरकार द्वारा स्वीकृति देते हुए आगे के काम को तेजी से पूरा करते हुए शहर वासियों की मांग को पूरा किया गया.  जिससे लोगों में बेहद खुशी का माहौल है.
Tags: Azamgarh news, Education, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 20:56 IST

Source link