The face of saharanpur city is going to change developed as a solar city

admin

The face of saharanpur city is going to change developed as a solar city

सहारनपुर. यूपी का सहारनपुर नगर स्मार्ट सिटी में चयनित है और सहारनपुर को स्मार्ट बनाने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में सहारनपुर स्मार्ट सिटी सोलर लाइटों से जगमग होगा. वहीं दूसरी ओर सभी सरकारी भवनों पर भी सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं.

अब तक 19 सरकारी भवनों पर सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं और बचे हुए सरकारी भवनों पर सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है. इस शहर को सोलर सिटी के तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है.

सोलर प्लांट से बच रहा है लाखों का बिजली बिल

नगर आयुक्त संजय चौहान ने लोकल 18 को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंदर मुख्यतः दो तरह के प्रोजेक्ट चल रहे हैं.  जिसमें एक प्रोजेक्ट के तहत सभी सरकारी बिल्डिंगों पर सोलर प्लांट लगाए जाने हैं. अभी तक 19 सरकारी भवनों के ऊपर सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं. सरकारी भवनों पर लगे सोलर प्लांटों के द्वारा 450 किलोवाट की क्षमता से वैकल्पिक विद्युत उत्पादन हो रहा है. सरकारी भवनों पर लगे सोलर प्लांट के माध्यम से वित्तीय वर्ष 22 लाख रुपए की बचत हो चुकी है.

सोलर सिटी के तैर पर सहारनपुर का हुआ है चयन

नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो पर जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है, वहां पर 650 सोलर लाइटें लगाई गई है. उन्होंने बताया कि अभी सोलर सिटी के अंतर्गत जनपद सहारनपुर का चयन किया गया है. इसी क्रम में अपनी एक कार्य योजना बनाकर वैकल्पिक ऊर्जा विभाग को भेजा गया था. यहां से  450 स्ट्रीट लाइट, 10 सोलर हाई मस्ट, 4 सोलर ट्रीज की स्वीकृति प्राप्त हुई है. आने वाले समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में इसको लगाए जाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है.
Tags: Local18, Saharanpur news, Solar system, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 19:03 IST

Source link