नोएडा. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए खर्च की दरें तय कर दी है. इन्हीं दरों से प्रत्याशियों को खर्च का हिसाब देना होगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY) ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा के प्रत्याशियों के खर्चे का हिसाब रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक टीम गठित की गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी प्रकार की सामग्री के साथ ही खाने-पीने, झंडे बैनर, चुनाव में लगाए गए वाहन, रागिनी गायक के खर्चे का हिसाब प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा. चुनावी खर्च के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को अलग से बैंक खाता खुलवाना होगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के बिल भुगतान प्रत्याशी को इसी खाते से करने होंगे.
थर्मल स्कैनर की दर 973 रुपये तय की गई हैउन्होंने बताया कि चुनावी खर्चों में कोविड-19 संबंधी सामग्रियों को भी शामिल किया गया है. एक फेस मास्क की कीमत दो रुपये तय की गई है जबकि 100 से 600 मिलीग्राम सैनिटाइजर की कीमत 18 से 600 रुपये तक तय की गई है. वहीं साबुन (250 एमएल लिक्विड) की कीमत 55 रुपये, फेस शील्ड की कीमत 30 रुपये, दस्ताने-प्लास्टिक पन्नी के लिए 60 पैसे और दस्ताने- रबर (सर्जिकल) के छह रुपये तथा थर्मल स्कैनर की दर 973 रुपये तय की गई है.
यह दर लोकसभा चुनाव के समय 35 रुपये थीजिलाधिकारी ने बताया कि एक चाय की कीमत 10 रुपये और कॉफी की कीमत 15 रुपये तय की गई है. उन्होंने बताया कि समोसा 10 रुपये, लाउडस्पीकर 760 रुपये प्रतिदिन, पंडाल 900 से 3100 प्रतिदिन, कपड़े के बैनर 350 रुपये, कपड़े का झंडा 12 से 28 रुपये, पोस्टर 1,380 से 2,500 रुपये, ढोल 400 रुपये प्रतिदिन, रागिनी 15 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिदिन, बाइक व स्कूटी का खर्च 300 रुपये प्रतिदिन, कार खर्च 3,000 से 3,200 रुपये प्रतिदिन, होटल का कमरा 1,150 से 4,600 रुपये प्रतिदिन, कुर्सी के लिए 7 से 12 रुपये प्रतिदिन, सोफा के लिए 50 से 75 रुपये प्रतिदिन तथा रजाई-गद्दे के इंतजाम के लिए 10 रुपये प्रतिदिन की दर तय की गई है. चुनाव के दौरान एक प्लेट पूड़ी-सब्जी की दर 30 रुपये तय की गई है. यह दर लोकसभा चुनाव के समय 35 रुपये थी.
एक ईमेल और मोबाइल नंबर भी जारी किया हैइस बीच, गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने चुनाव के दौरान शिकायतों को दूर करने के लिए एक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया है। इस प्रकोष्ठ में विधानसभा चुनाव संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूरजपुर स्थित आयुक्त कार्यालय में एक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया है. पुलिस ने शिकायत के लिए एक ईमेल और मोबाइल नंबर भी जारी किया है.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
नोएडा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए खर्च की दरें तय की
UP Chunav: 30 की पूड़ी-सब्जी, 10 रुपए की चाय; यूपी चुनाव में मास्क और सैनेटाइजर के तय हैं रेट
Noida-Faridabad FNG Highway: 15 मिनट का सफर करने के लिए 7 साल से हो रहा है इंतजार
UP Chunav 2022: चुनावी ऐलान के साथ ही पर्दे में दिखीं बसपा सुप्रीमो मायावती, जानें क्या है कारण…
नोएडा: बेसमेंट की खुदाई करते समय दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल
Noida News: गौर सिटी मॉल में आग लगने से मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं
Noida News: घर की बालकनी से गिर कर पांच वर्षीय बच्चे की मौत, घरवालों का हुआ बुरा हाल
सुपरटेक मामलाः 112 करोड़ की रिकवरी करने आई टीम 1 घंटे तक लिफ्ट में रही बंद, घुटने लगीं सांसें
ये है 30 लाख के पैकेज वाला ठग, पुलिस ने पकड़ा तो मिले 48 लाख नकद, लग्जरी कारें, Harley Davidson और….
Noida Children Park: हेलीकॉप्टर की सवारी, गुफा की सैर, जानें नोएडा में कहां बन रहा ऐसा चिल्ड्रेन पार्क?
Noida News:-एक्टिंग के जुनून से यूट्यूब पर सुर्खियां बटोर कर नोएडा की क्षमा को मिला सिल्वर बटन
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, UP Assembly Elections, Uttar pradesh news
Source link