Thanedar-tilak-bulldozer-and-then-drove-it-to-the-police-station-this-video-is-going-viral – News18 हिंदी

admin

Thanedar-tilak-bulldozer-and-then-drove-it-to-the-police-station-this-video-is-going-viral – News18 हिंदी



अश्वनी कुमार/ झांसी: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बाबा का बुलडोजर भू माफियाओं और अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ सबसे बड़े हथियार का प्रतीक बन गया है. लेकिन झांसी में बीते दिन कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल अक्सर देखा जाता है कि बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर, भू माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस साथ लेकर आती है, ऐसे में अगर कोई आपसे यह कहे की पुलिस अपने ही थाने में बुलडोजर मांगे बुलडोजर का राजतिलक करें और बुलडोजर को अपने ही थाने में चलवा दे तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. जी हां जिस बुलडोजर को देख भू माफियाओं से लेकर अधिकारियों तक में हड़कंप मच जाता हो उसी बुलडोजर को थाने बुलाया जाता है, राजतिलक लगाकर थाना पर ही चलवा दिया है. आखिर क्या है पूरा माजरा चलिए बिस्तार से बताते हैं.

कार्रवाई से पहले थानेदार ने लगाया तिलकजानकारी के मुताबिक पूरा मामला झांसी के बबीना थाने का बताया जा रहा है. जहां का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें थाने की जमीन का मुकदमा जीतने के बाद थाना अध्यक्ष ने अपनी थाने की जमीन को समतल कराने के लिए बुलडोजर लगाकर उसकी पूजा की, बुलडोजर का राजतिलक किया, इसके बाद थाने की जमीन को बराबर करने के लिए बुलडोजर चलाया गया.

कई सालों से कोर्ट में चल रहा था भूमि-विवादबबीना थाना परिसर के अंदर से काफी जमीन थी, जिस पर लोग आम रास्ता मांग रहे थे. पुलिस विभाग ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसका केस कोर्ट में भी चला. लंबे समय तक कोर्ट में कैसे चलने के बाद फैसला बबीना थाने की पुलिस के पक्ष में आ गया. इससे पहले आम जनता से बबीना थाने की पुलिस का अक्सर रास्ते को लेकर विवाद होता था. कोर्ट का फैसला बबीना थाने की पुलिस के पक्ष में आते ही थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने पीएससी बल की मौजूदगी में बुलडोजर मंगवाकर सबसे पहले बुलडोजर का तिलक किया. इसके बाद भूमि पूजन किया. जिस रास्ते पर आम लोगों की दावेदारी थी उसी रास्ते पर बैरक बनाने का काम थाने के अंदर शुरू हो गया.

जमीन अधिकृत कर बनेगी बाउंड्री वॉलवहीं इस बाबा झांसी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बबीना थाने के अंदर से जिस रास्ते की डिमांड आम लोग कर रहे थे, वह विवाद की स्थिति बन रहा था. कोर्ट का फैसला बिल्कुल सही समय पर आया. बबीना थाने के पक्ष में कोर्ट का फैसला आ गया है. ऐसे में अब बिना थाने की पुलिस पूरी जमीन को अपने अधिकृत करते हुए उसे पर बाउंड्री वॉल बनाने का काम कर रही है.
.Tags: Big crime, Bulldozer Baba, Jhansi news, Jhansi Police, Viral video newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 08:23 IST



Source link