ठंड में हीटर के सामने बैठने और धूप सेंकने से स्किन हो गई है डैमेज? इस उपाय से चुटकियों में लौटेगी खोयी रंगत

admin

ठंड में हीटर के सामने बैठने और धूप सेंकने से स्किन हो गई है डैमेज? इस उपाय से चुटकियों में लौटेगी खोयी रंगत

कन्नौज. सर्दियों के मौसम में अगर चेहरे की रंगत उड़ रही है तो कन्नौज में बनने वाली इस चीज का प्रयोग करके चेहरे में शाइन और एक अलग सी चमक ला सकते हैं. हम बात कर रहे हैं कन्नौज में बनने वाले गुलाब जल की. इसका प्रयोग चेहरे के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता है, क्योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल होता है. कन्नौज की सबसे प्राचीन पद्धति से यहां गुलाब जल तैयार होता है, जिससे इसमें प्रकृतिक औषधीय गुण आ जाते हैं. यह स्किन टोनर का काम करता है, जिससे सर्दियों में चेहरा और चमकने लगता है.

कैसे होता तैयारकन्नौज में हजारों साल से गुलाब का इत्र बन रहा है तभी से गुलाब जल भी बन रहा है. जैसे गुलाब का इत्र बनता है लगभग उसी तरह से गुलाब जल भी तैयार होता है. गुलाब को स्टीम करके भाप के माध्यम से इसका इत्र तैयार होता है. वहीं डेग-भभका पद्धति से भी गुलाब जल बनता है. गुलाब की पंखुड़ियां को बड़े से डेग में डाल देते हैं इसके बाद उसमें पानी डालते हैं. वही गुलाब के तरल होने पर धीरे-धीरे वह गुलाब जल में तब्दील हो जाता है.

प्राकृतिक गुण होते हैं इसमेंकन्नौज में पैदा होने वाले चीनी गुलाब का सबसे अच्छा गुलाब जल कन्नौज में तैयार होता है. इसमें प्राकृतिक औषधि गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. यह स्किन के लिए टोनर का काम करता है. वहीं सुबह चेहरे पर इसका स्प्रे करने से चेहरे की खोई हुई रंगत लौट आती है. इत्र व्यापारियों की मानें तो यह चेहरे के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है.

क्या रहता रेटस्प्रे गुलाब जल के रेट की बात की जाए तो 120 रुपए में 150 एमएल गुलाबजल मिल जाता है. वहीं इसकी क्वालिटी के आधार पर इसके रेट बढ़ और घट भी जाते हैं.

क्या बोले इत्र व्यापारीइत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि चेहरे की चमक अक्सर सर्दियों में उड़ जाती है. लोग धूप में ज्यादा बैठते हैं, आग के सामने ज्यादा जाते हैं, ऐसे में सर्दियों में चेहरे की खोई हुई चमक पानी है तो कन्नौज में बनने वाला यह गुलाब जल इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें प्राकृतिक औषधीय गुण होते हैं. गुलाब जल का स्प्रे चेहरे पर करने से येे टोनिंग का काम करता है. यह अपने आप चेहरे में अब्जॉर्ब हो जाता है. इसको लगाने के बाद चेहरे को धोने और पोछने की कोई जरूरत नहीं होती.
Tags: Beauty Tips, Kannauj news, Life style, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 14:13 IST

Source link