ठंड में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन को मजबूर, बलिया के दुकानदारों का हुआ ये हाल

admin

महाकुंभ में स्नान से मिलता है मोक्ष, दूसरे धर्मों में इसका क्या मतलब

Last Updated:January 16, 2025, 19:40 ISTBallia news in hindi: दुकानदारों के अनशन का 8 दिन बीत गया लेकिन, अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया. पीड़ित पटरी दुकानदारों…X

कड़के की ठंड में अर्ध नग्न बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हो रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों यानी पटरी दुकानदारों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई अब तूल पकड़ चुकी है. टूटी हुई दुकानों को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड में पटरी दुकानदारों ने अर्धनग्न प्रदर्शन को तेज कर दिया है. यह पूरा मामला बलिया जनपद के सरकारी रोडवेज स्थित ओवर ब्रिज के नीचे लगी पटरी दुकानदारों का है.

आपको बताते चलें कि नगर के विकास हेतु इन पटरी दुकानदारों के दुकान पर बुलडोजर चला है. जिला प्रशासन की मानें तो यह अवैध अतिक्रमण था जिसे हटा दिया गया है लेकिन, इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है. पटरी दुकानदारों का कहना है, “अब हम कहां जाएं.”

आठवें दिन किया प्रदर्शनगांधीनगर रोडवेज ओवर ब्रिज के नीचे बुलडोजर से दुकानों को तोड़े जाने के विरोध में पटरी दुकानदारों का अनशन लगातार जारी है. अनशन के आठवें दिन अनोखा दृश्य देखने को मिला जो हर किसी को हैरान कर गया. धरने के आठवें दिन पटरी दुकानदार अर्धनग्न हो गए और जिला प्रशासन का जमकर विरोध किया. इस अनशन में असहाय बुजुर्गों के साथ बच्चे भी शामिल रहे.

सरकार ने दुकान बढ़ाने के लिए दिया था लोनपटरी दुकानदारों के अनशन का 8 दिन बीत गया लेकिन, अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया. पीड़ित पटरी दुकानदारों (सुभाष चंद्र गुप्ता, नरेश प्रसाद, लक्ष्मण गुप्ता, कुंदन गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुज गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता फूलमानी गुप्ता) ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो इसी धरना स्थल पर अपनी जान दे देंगे. कहा की, “उन लोगों पर जिला प्रशासन अत्याचार कर रही है. सरकार ने तो पूरी मदद की है. यहां तक कि उन्होंने जिला प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार का धन्यवाद दिया क्योंकि की दुकान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने इसका लोन भी दिया है.

पूरे मामले पर क्या बोले अधिकारीबलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार की मानें तो, जिला प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि आप लोग मंडी में चले जाइए और आराम से अपनी दुकान चलाइए. इधर दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन का यह आश्वासन हवा हवाई है. मंडी में कहीं जगह नहीं मिल रही है.
Location :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 19:40 ISThomeuttar-pradeshठंड में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन को मजबूर, बलिया के दुकानदारों का हुआ ये हाल

Source link