01 मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बकरियों को नियमित हरा चारा देना चाहिए. बरसीम, लूसर्न और लोबिया या हरी घासें दुधारू बकरियों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. ये सभी घास पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और दूध उत्पादन को बढ़ावा देती हैं. बकरियों को सूखे चारे में बबूल की सूखी पत्तियां, अरहर, चना, मटर का भूसा, मूंग और उड़द की सूखी पत्तियां भी दी जा सकती हैं. सूखा चारा हरे चारे के अभाव में एक अच्छा विकल्प होता है.