LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार हार को हरा दिया है. 14 मार्च का दिन सीएसके के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. धोनी ने इस बार फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई और प्लेऑफ की जिंदा रखी हैं. सीएसके के आगे लखनऊ की टीम फुस्स नजर आई, फिर बात चाहे बल्लेबाजी की है फील्डिंग की या फिर गेंदबाजी की.
धोनी ने जीता था टॉस
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. धोनी पूरे मैच में पुराने अंदाज में एक्टिव दिखे. लखनऊ की शरुआत बेहद खराब रही क्योंकि महज 23 के स्कोर पर अपने दो अहम बल्लेबाजों को खो दिया था. हालांकि, ऋषभ पंत की फिफ्टी और मिचेल मार्श की 30 रन की शानदार पारियों के दम पर लखनऊ ने जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 166 लगाने में कामयाब हुए.
स्पिनर्स ने की शानदार बॉलिंग
कप्तान धोनी ने शानदार अंदाज में स्पिनर्स का इस्तेमाल किया. रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए और नूर अहमद ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 13 रन ही खर्च किए. वहीं, तेज गेंदबाजों में खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट लेकर शानदार शुरुआत दिलाई थी.
दुबे की शानदार पारी
सीएसके की इस सीजन में दूसरी जीत है. एक समय पर सीएसके लड़खड़ा गई थी, लेकिन फिर शिवम दुबे और एमएस धोनी ने मोर्चा संभाला. धोनी ने 11 गेंद में 26 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का और 4 चौके जमाए. शिवम दुबे ने 43 रन ठोक टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया. प्लेऑफ का रास्ता साफ करने के लिए अब चेन्नई को लगातार मुकाबले जीतने होंगे.