IND vs WI, Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. भारतीय टीम इस महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ इस बड़ी और लंबी सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने एक तगड़ा एक्शन लिया है. भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज की टीम ने सचिन तेंदुलकर के दोस्त को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है.
सचिन तेंदुलकर के दोस्त को अचानक बनाया गया मेंटॉर भारत के खिलाफ अहम सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने सचिन तेंदुलकर के दोस्त ब्रायन लारा को अपनी टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के बीच गहरी दोस्ती है. हाल ही में ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर एक-साथ लंदन में घूमते नजर आए थे. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हार गई और उसने इस साल भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने का मौका गंवा दिया.
टेस्ट सीरीज से पहले टीम ने किया बड़ा फैसला
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रायन लारा जैसे दिग्गज को अपने साथ जोड़कर बड़ा दांव खेला है. ब्रायन लारा भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के लिए रणनीति बनाएंगे. भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच 12 से 17 जुलाई तक और दूसरा टेस्ट 20 से 25 जुलाई तक खेला जाएगा. 27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका
दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा