टेस्ट सीरीज से पहले पिच को लेकर चर्चा तेज, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को दी धमकी, बोले- अगर ऐसा हुआ तो…

admin

टेस्ट सीरीज से पहले पिच को लेकर चर्चा तेज, गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को दी धमकी, बोले- अगर ऐसा हुआ तो...



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस बात से बिल्कुल भी चिंता में नहीं है. सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गौतम गंभीर को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कुछ खास तरह के विकेट तैयार नहीं करेगा और उन्होंने कहा कि भारत अगर अपनी पूरी क्षमता से खेलता है तो वह किसी भी तरह के विकेट पर जीत हासिल कर सकता है.
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को दी धमकी
गौतम गंभीर ने कहा,‘वे किस तरह का विकेट तैयार करते हैं इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. यह उन पर निर्भर करता है. हम किसी भी तरह के विकेट या किसी भी तरह की परिस्थितियों में खेलने के लिए तैयार हैं. हम सभी जानते हैं कि अगर हम अपनी क्षमता से खेलते हैं, अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम किसी भी तरह की विकेट पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं.’ ऐसे अटकलें हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए गेंदबाजों की मददगार पिचें तैयार की जा सकती हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले पिच को लेकर चर्चा तेज
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ के मैदानों पर काफी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले. पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती. मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ में खेले गए तीनों ही मैचों में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में कहर मचाते हुए 12.00 की घातक गेंदबाजी औसत के साथ सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए. इन तीनों ही वनडे मैचों में हाईएस्ट स्कोर 204 रन बना. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें देखने को मिल सकती है.
भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब
इसके अलावा गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होना काफी मायने रखता है. गौतम गंभीर ने कहा,‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में अच्छा प्रदर्शन करने की अदम्य इच्छा होना मेरे और सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्व रखता है, विशेष कर पिछली सीरीज के परिणाम को देखकर.’ गंभीर से जब पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है, इसको लेकर उन्होंने कहा,‘कतई नहीं. वे बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी उपलब्धियां हासिल की हैं और वह भविष्य में भी काफी उपलब्धियां हासिल करेंगे. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बातें है कि वे अब भी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके पास अब भी जुनून है. वे अब भी काफी कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह चीज बेहद महत्वपूर्ण है.’



Source link