टेस्ट सीरीज हारने के बाद आया कोहली का बड़ा बयान, बताया ये था टीम इंडिया का सबसे बड़ा गुनाह

admin

Share



नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत का ‘अंतिम किला फतह’ करने का सपना तोड़कर तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस दिल तोड़ने वाली सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है. विराट कोहली ने बताया कि इस सीरीज हार के पीछे टीम इंडिया का कौन सा गुनाह छिपा था. 
कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सभी के लिए टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार चमत्कार है. हमने जीत के लिए पहले मैच में अच्छा खेला लेकिन साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में अच्छी वापसी की और तीसरे में भी लय बरकरार रखी. महत्वपूर्ण क्षणों में भी हमारी ओर से एकाग्रता में कुछ कमी आई. मुझे लगा कि साउथ अफ्रीका ने उन महत्वपूर्ण क्षणों में बेहतर प्रदर्शन किया और पूरी तरह से जीत के हकदार थे.’
कोहली ने कहा, ‘जिन चुनौतियों का हमने विदेशों में दौरा किया है, उनमें से एक यह है कि जब मैच हमारे पक्ष में हो तो लय बनाते हैं. जब भी हमने ऐसा किया है, हमने गेम जीते हैं, लेकिन दूसरी ओर, जब हमने ऐसा नहीं किया तो 30-45 मिनट के क्रिकेट के कारण हम मैच हार गए, जहां हमने खराब बल्लेबाजी की.’
कोहली ने आगे कहा, ‘इस सीरीज में विपक्षी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आमतौर पर हमारा प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा. हमारे पास बहुत से कारण हैं. बेशक, बल्लेबाजी एक कारण रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है. दबाव बनाने के मामले में उनके गेंदबाज बेहतर थे. बल्लेबाजी निश्चित रूप से देखने लायक है. वहां कोई बहाना नहीं. यह निश्चित रूप से निराशाजनक है.’
कोहली ने आगे कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह हमें साउथ अफ्रीका में सफलता की गारंटी नहीं देता. वास्तविकता यह है कि हम यहां साउथ अफ्रीका में नहीं जीते हैं और हमें इससे निपटना होगा. बतौर ओपनर केएल की बल्लेबाजी. मयंक का फंसना और फिर इस खेल में ऋषभ की पारी, ये कुछ सकारात्मक बातें हैं जिन्हें हम घर ले जा सकते हैं. जाहिर है, सेंचुरियन में हमारी जीत खास थी.’



Source link