टेस्ट क्रिकेट में होगा वनडे-टी20 जैसा रोमांच, 5 दिन नहीं खेलेंगी टीमें! कब से होगी शुरुआत?

admin

टेस्ट क्रिकेट में होगा वनडे-टी20 जैसा रोमांच, 5 दिन नहीं खेलेंगी टीमें! कब से होगी शुरुआत?



WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अपने अंतिम चरण पर है. 11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. लेकिन इससे पहले इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) नए सीजन का रोडमैप तैयार करने में जुट चुका है. खबर है कि टेस्ट क्रिकेट में भी अब वनडे और टी20 जैसा रोमांच देखने को मिल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जिससे अगले सीजन का रोमांच चरम पर देखने को मिलेगा. एक टेस्ट मैच पूरे 5 दिन नहीं खेला जाएगा. 
ECB अध्यक्ष की जय शाह से मुलाकात
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में चल रहे चक्र के समाप्त होने के ठीक बाद और भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में बड़े बदलाव किए जाने की तैयारी है. रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने इस पहल की कमान संभाली है. थॉम्पसन ने हाल ही में चैंपियनशिप के भविष्य पर चर्चा करने के लिए आईसीसी अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की. अगला सीजन 20 जून को हेडिंग्ले में इंग्लैंड-भारत टेस्ट से शुरू होगा, इससे पहले इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.
क्या बोले थॉम्पसन?
थॉम्पसन ने टेलीग्राफ स्पोर्ट से कहा, ‘यह पूरी तरह से समझा जा चुका है कि मौजूदा संरचना उस तरह से काम नहीं करती है जैसा उसे करना चाहिए. हमें एक निष्पक्ष, बेहतर प्रतियोगिता खोजने की जरूरत है, लेकिन इस स्तर पर कोई सिफारिशें सामने नहीं आई हैं. हमारे पास इस पर काम करने के लिए पांच महीने हैं, पीछे हटें और देखें कि आगे क्या संरचना होनी चाहिए. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप निष्पक्ष और अधिक प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए. यह सुनिश्चित करने के लिए बदलने जा रहा है कि यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीमों को फाइनल में पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करे और अन्य देशों को जो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करे. हम टेस्ट क्रिकेट की अखंडता की रक्षा करेंगे, उसे बढ़ाएँगे और सुनिश्चित करेंगे क्योंकि यह प्रारूप खेल के डीएनए के लिए महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: ‘हम ODI में भी..’ गंभीर का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ‘रेड अलर्ट’, तबाही का बना मास्टर प्लान
5 दिन नहीं होगा टेस्ट क्रिकेट?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा में चार दिवसीय टेस्ट की व्यवहार्यता पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. जिससे अधिक तीन-टेस्ट सीरीज की अनुमति मिल सकती है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक एशेज और अन्य टियर-वन प्रतियोगिताएँ जैसी मार्की सीरीज़ पांच दिवसीय मैच ही रहेंगी. यदि यह प्लान लागू किया जाता है तो भारत के टियर-वन पक्षों में शामिल होने की संभावना है जिसका अर्थ है कि टीम के चार दिवसीय टेस्ट खेलने की संभावना नहीं है.



Source link