ICC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) ने टेस्ट क्रिकेट को बदलकर रख दिया. एक दौर में फैंस टेस्ट क्रिकेट से दूर भागने लगे थे, लेकिन अब एक बार फिर दिलचस्पी लंबे फॉर्मेट की ओर बढ़ने लगी है. अब आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह इसे और भी रोमांचक बनाने वाले हैं. टेस्ट क्रिकेट नए अंदाज में खेला जाएगा. भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ आईसीसी तीन बड़े देशों के बीच और सीरीज करवाने के लिये दो स्तरीय टेस्ट व्यवस्था की संभावना पर विचार कर रहा है.
इसपर होगी खास मीटिंग
‘द ऐज’ की रिपोर्ट के अनुसार नवनियुक्त आईसीसी चेयरमैन जय शाह इस महीने के आखिर में इस संदर्भ में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड और क्रिकेट इंग्लैंड के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन से बात करेंगे. अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में दो स्तरीय व्यवस्था की कोई भी योजना 2027 में मौजूदा भावी दौरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही शुरू होगी.
देवजीत सैकिया मीटिंग में होंगे शामिल
बीसीसीआई इस समय 12 जनवरी को मुंबई में आमसभा की विशेष बैठक की तैयारी में है जिसमें अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया पूर्णकालिक पद संभालेंगे. सैकिया को शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद रिक्त हुए पद पर कार्यवाहक सचिव चुना गया था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , ‘हमें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है. एसजीएम की तैयारी की जा रही है और आस्ट्रेलिया के हाल ही में खत्म हुए दौरे पर भी बात की जायेगी. कुछ साल पहले इस पर बात हुई थी लेकिन तब से कुछ नहीं सुना.’
टेस्ट क्रिकेट में होंगे 2 लेवल
टेस्ट क्रिकेट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. इसमें लेवल-1 में टॉप टीमें होंगी, जबकि दूसरे लेवल में बाकी टीमें. पहली लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की एंट्री हो सकती है. इसके अलावा बाकी टीमें जो टेस्ट में पिछड़ी नजर आती हैं. उन्हें दूसरे लेवल यानी दूसरी लिस्ट में रखा जा सकता है. इस लिस्ट में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज भी शामिल हो सकते हैं. पहली लिस्ट की टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी.