टेस्ट के बाद वनडे में भी नाइंसाफी का शिकार होगा ये खिलाड़ी, बेंच पर बैठाकर रखेंगे कप्तान रोहित!| Hindi News

admin

Share



India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का एक टैलेंटेड और मैच विनर खिलाड़ी नाइंसाफी का तगड़ा शिकार होगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेंच पर बैठाकर रख सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देंगे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टेस्ट के बाद वनडे में भी नाइंसाफी का शिकार होगा ये खिलाड़ी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा किसी भी मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं देंगे. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज बेंच पर ही काटनी होगी. कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के एक भी मैच में कुलदीप यादव को कोई भी मौका नहीं दिया और अब वह वनडे सीरीज में भी इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाकर रख सकते हैं. 
बेंच पर बैठाकर रखेंगे कप्तान रोहित!
कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुमकिन नहीं है, क्योंकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल कप्तान रोहित शर्मा की स्पिन गेंदबाज के तौर पर पहली पसंद होंगे. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ही तूफानी बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. इसके अलावा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे, जिससे कुलदीप यादव के लिए कोई जगह नहीं बचेगी. ऐसे में टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी कुलदीप यादव को बेंच गर्म करनी होगी. 
Playing 11 में किसी भी कीमत पर मौका नहीं देंगे कप्तान रोहित
कुलदीप यादव ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में ज्यादातर समय बेंच पर बैठकर और पानी पिलाकर काटा है. बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद कुलदीप यादव को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाता है. टीम इंडिया जब अपने घर में कोई वनडे मैच खेलती है, तो कुलदीप यादव को तीन स्पिन गेंदबाज खिलाए जाने की सूरत में ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है. 
ज्यादातर मौकों पर अनदेखी
कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तब चुना जाता है, जब भारत को अपने घर में किसी वनडे मैच के लिए तीन स्पिनरों की जरूरत होती है. वनडे टीम में वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के कारण कुलदीप यादव की ज्यादातर मौकों पर अनदेखी होती रही है. वनडे और टी20 टीम में कुलदीप यादव को अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के कारण खेलने का मौका नहीं दिया जाता है, क्योंकि कुलदीप यादव की बल्लेबाजी करने की क्षमता इन सभी खिलाड़ियों से थोड़ी कम है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई   
दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link