ICC World Test Championship Record: टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया था. अब तक इसके दो संस्करण पूरे हो चुके हैं. 2021 में हुए फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिली थी. इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप के अब तक हुए 2 फाइनल में भारत को खेलने का मौका मिला है. हालांकि, टीम इंडिया को अब तक जीत नहीं मिली है.
WTC के रिकॉर्ड
2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. कुछ रिकॉर्ड टूटे तो कुछ अभी तक कायम हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 58 मैच खेले हैं और इस दौरान 4973 रन बनाए हैं. बॉलिंग की बात करें तो इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन नंबर-1 हैं. लियोन ने 43 मैच में 187 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच में आई भयानक खबर, युवा क्रिकेटर का हुआ एक्सीडेंट, पिता के साथ अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था तिहरा शतक
इसी तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. वॉर्नर ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके अलावा अब तक कोई भी खिलाड़ी 270 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका. वॉर्नर ने एडिलेड में नाबाद 335 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 554 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और 418 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 39 चौके निकले थे. उन्होंने 1 छक्का लगाया था.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में विध्वंसक बैटर की वापसी, 2 प्लेयर्स पर लटकी तलवार, ऐसी हो सकती है टी20 टीम
टॉप में विराट कोहली शामिल
वॉर्नर के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड है. अभी तक कोई इसे तोड़ नहीं पाया. इस मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली हैं. क्रॉली ने 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में 393 बॉल पर 267 रन बनाए थे. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में नाबाद 254 रन बनाए थे. वह टॉप-5 में शामिल इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके बाद मयंक अग्रवाल का नंबर आता है. उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में 330 बॉल पर 243 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, 4…अंग्रेज बल्लेबाज के अंदर घुसी रोहित शर्मा की आत्मा! दुनिया के सबसे खूंखार बॉलर की कर दी कुटाई
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हाईएस्ट स्कोर
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 335*जैक क्रॉली (इंग्लैंड)- 267विराट कोहली (भारत)- 254*टॉम लाथम (न्यूजीलैंड)- 252केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)- 251