‘तेरे बिना अधूरी हूं…’ सहेली से बिछड़ना बर्दाश्त नहीं कर पाई लड़की, साथ-साथ उठी ‘अर्थियां’

admin

'तेरे बिना अधूरी हूं...' सहेली से बिछड़ना बर्दाश्त नहीं कर पाई लड़की, साथ-साथ उठी 'अर्थियां'

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में दो सहेलियों के एकसाथ जानलेवा कदम उठाने से सनसनी फैल गई. पड़ोस में रहने वाली सहेली की मौत की खबर सुन लड़की को दुख बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने भी अपनी जान दे दी. परिवार वाले दोनों की मौत से सदमे में हैं. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. दोनों में गहरी दोस्ती बताई जा रही है, अब दोनों की अर्थियां एक साथ उठाई जाएंगी.

बांदा जिले के देहात कोतवाली के जारी गांव में दो सहेलिया ने जानलेवा कदम उठाया. यहां रहने वाली गायत्री देवी ने कपड़े दिलाने की जिद्द पूरी न होने की वजह से अपने घर में ही जान दे दी. गायत्री की छोटी बहन ने बंद कमरा देख प्रियंका आवाज लगाई. काफी देर आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने अटारी में जाकर देखा तो वह दंग रह गई. गायत्री की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ेंः Dewas News: देवास में मकान में आग लगने से मचा हड़कंप, पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत पूरा परिवार ‘तबाह’

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गायत्री के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की थी. इसी बीच उसके घर के पड़ोस में रहने वाली सहेली पुष्पा ने भी अपने घर में दुपट्टे से अपनी जान दे दी. गायत्री और पुष्पा घनिष्ठ सहेलियां थीं ऐसे में पुष्पा गायत्री के जाने के दुख बर्दाश्त नहीं कर सकी और कुछ ही देर में उसने भी अपनी जान दे दी. पुष्पा के पिता छोटेलाल प्रजापति ने उसका शव लटका देखा तो उनके होश उड़ गए.

घटना के समय पुष्पा की मां सुइया और अन्य भाई-बहन पड़ोस में हुई गमी में शामिल होने गए थे. मृतका के पिता छोटेलाल प्रजापति ने बताया कि गायत्री और पुष्पा घनिष्ठ सहेलियां थीं. दोनों ने कक्षा आठ तक गांव के स्कूल में पढ़ने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी. बेटी ने सहेली की खुदकुशी के सदमे में जान दी है. पुष्पा तीन बहनों और तीन भाइयों में तीसरे नंबर की थी. दोनों सहेलियों ने अटूट लगाव की वजह से जान दे दी. अब दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Tags: Banda News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 09:56 IST

Source link