‘टेंशन तो ऑक्शन में खत्म..’ पंत के जख्म पर पंजाब किंग्स ने ठोकी कील, मुंह छिपाने को मजबूर| Hindi News

admin

'टेंशन तो ऑक्शन में खत्म..' पंत के जख्म पर पंजाब किंग्स ने ठोकी कील, मुंह छिपाने को मजबूर| Hindi News



LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर 27.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की और उन्हें टीम की कमान सौंपी. पंत इससे काफी गदगद थे और उन्होंने पंजाब किंग्स को लेकर बड़ी बात कह दी थी. अब पंजाब ने लखनऊ को घर में 8 विकेट से धूल चटाई और फिर पंत के जख्म पर चोट दे दी है. पंजाब ने एक वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में पंत पर तंज साफ नजर आ रहा है. 
फुस्स हो रही लखनऊ
लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 में फुस्स होती नजर आ रही है. इस टीम ने अभी तक 3 मुकाबलों में महज 1 जीत दर्ज की है. हार से शुरुआत करने वाली पंत एंड कंपनी ने दूसरे मैच में हैदराबाद को उसके घर में मात दी थी. लेकिन तीसरा मैच फिर गंवा दिया. इकाना स्टेडियम में लखनऊ की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, कप्तान पंत लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप नजर आए. 
पंजाब ने पंत के जख्म पर दी चोट
LSG के कप्तान के रूप में चुने जाने के बाद ऋषभ पंत ने जियोस्टार से कहा था, ‘मेरा एक ही टेंशन था, वो था पंजाब.’ उनके इस बयान पर पंजाब ने तंज कसा है. पंजाब ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘टेंशन ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी.’
 (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025

ये भी पढ़ें… IPL Records: चेपॉक में फुस्स CSK और LSG की भी नवाबी फेल… IPL में कौन है ‘वेन्यू किंग’? गढ़ में बजता है डंका
छठे नंबर पर पहुंची
लखनऊ ने इकाना में पंजाब के सामने 171 रन का टारगेट रखा था. अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक की बदौलत टीम ने इस लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में ही चेज कर दिया. 8 विकेट से हार के बाद लखनऊ की टीम छठे स्थान पर पहुंच चुकी है. वहीं, पंजाब किंग्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया. 



Source link