tennis court shifted in the middle of live match due to noise of party strange sight was seen australian open | पार्टी के शोरशराबे के कारण बीच में ही शिफ्ट करना पड़ा कोर्ट, LIVE मैच में दिखा अजब-गजब नजारा

admin

tennis court shifted in the middle of live match due to noise of party strange sight was seen australian open | पार्टी के शोरशराबे के कारण बीच में ही शिफ्ट करना पड़ा कोर्ट, LIVE मैच में दिखा अजब-गजब नजारा



Australian Open 2025: टेनिस का रोमांच इन दिनों चरम पर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 जारी है. इस टूर्नामेंट में जानिक सिनर, अलेक्सेंडर ज्वेरेव, कार्लोस अलकाराज, डेनिएल मेदवेदेव, नोवाक जोकोविच जैसे कई टेनिस स्टार खेल रहे हैं. बुधवार को तब अजब-गजब नजारा देखने को मिला, जब LIVE मुकाबले के दौरान टेनिस कोर्ट ही शिफ्ट करना पड़ा. फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे और एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के बीच दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान मेलबर्न पार्क में यह वाकया हुआ.
बीच मैच में शिफ्ट करना पड़ा कोर्ट
फेलिक्स ऑगर अलियासिमे और एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के बीच दूसरे राउंड का मुकाबला बुधवार रात मेलबर्न पार्क में शुरुआती सेट में कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया. खिलाड़ियों का ध्यान शोर मचा रही भीड़ की वजह से भटक गया. दरअसल, फैंस फ्रांस के आर्थर कैजॉक्स को पड़ोसी कोर्ट-6 पर ब्रिटेन के जैकब फर्नले से भिड़ते हुए देख रहे थे, जिसमें एक बार भी है, जहां पार्टी का माहौल था.
इसके बाद मैच को दूसरे कोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया. दूसरे कोर्ट में जाने के बाद स्पेन के डेविडोविच फोकिना ने मुश्किल पांच सेटों में जीत हासिल की और कनाडा के 29वें वरीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि, शोर ने खिलाड़ियों का ध्यान भंग जरूर किया, लेकिन फर्नले और कैजॉक्स को कोई परेशानी नहीं हुई.
फर्नले ने कहा – अद्भुत माहौल
फर्नले ने पार्टी कोर्ट में देखे माहौल पर कहा, ‘मैंने कोर्ट पर जाने से पहले वास्तव में कोर्ट को नहीं देखा था, इसलिए जब मैंने बार देखा, तो मुझे लगा कि यह बहुत ही उपद्रवी माहौल होने वाला है. आमतौर पर वे एक साथ होते हैं, एक बार और उपद्रवी माहौल. जाहिर है कि कुछ समर्थक बहुत नशे में थे, लेकिन यह एक शानदार माहौल था, अद्भुत माहौल.’ बता दें कि फर्नले ने गुरुवार की सुबह चार सेटों के मुकाबले में जीत हासिल की.
कैजॉक्स भी इसी तरह निश्चित दिखे और उन्होंने इस अनुभव का आनंद लिया. उन्होंने फ्रांसीसी मीडिया से कहा, ‘इस तरह का माहौल होना बहुत खास है. मुझे नहीं पता कि समर्थक क्या सोच रहे थे. रात के 11 बज रहे थे, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था, वे टी-शर्ट पहने हुए थे, यह अविश्वसनीय था! मुझे यह बहुत पसंद है, इससे मुझे बहुत ऊर्जा मिलती है.’



Source link