‘तेंदुआ आए तो…’ बच्चों को तो मरवा ही डालेगी एसपी साहब की यह सलाह, ये क्या कह गए अधिकारी

admin

'तेंदुआ आए तो...' बच्चों को तो मरवा ही डालेगी एसपी साहब की यह सलाह, ये क्या कह गए अधिकारी

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद हापुड़ में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में हैं. बहादुरगढ़ थाना इलाके के नवादा गांव में कई दिनों से ग्रामीण तेंदुआ देखे जाने की बात कह रहे हैं. वन विभाग भी पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास कर रहा है. इसी बीच एसपी साहब का लोगों को जागरुक करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ऐसी सलाह दे रहे हैं कि बच्चों की जान ही चली जाए. वह बच्चों से कहते नजर आ रहे हैं कि तेंदुआ आए तो भागना नहीं है, आंखें मिलाए रखना है.

हापुड़ में तेंदुए की दहशत फैलने से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव पहुंची. जहां लोगों को जागरूक करने के साथ ही सुरक्षा के उपाय भी पुलिस ने ग्रामीणों को बताए. इसी बीच एसपी ज्ञानंजय सिंह खुद नवादा गांव में ग्रामीणों से लगातार वार्ता कर रहे हैं. एसपी साहब ने तेंदुआ दिखने पर डरकर भागने नहीं, बल्कि आंख मिलाने की बात कह दी. बड़ों तक तो यह सलाह ठीक थी, लेकिन एसपी साहब ने बच्चों के लिये भी यही बात दोहराई.

यह भी पढ़ेंः Pilibhit News: पीलीभीत में सियार का हमला, 7 ग्रामीणों को बनाया शिकार, 3 मासूम भी घायल

नवादा गांव में तेंदुए की दहशत बढ़ने के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची. यहां बीते दिनों शाम के समय एसपी ज्ञानंजय सिंह ने लोगों को जागरुक किया. इस दौरान एसपी ने बच्चों से भी माइक से कहा कि तेंदुआ आए तो भागना नहीं है, आंखें मिलाए रखना है. जिससे कि तेंदुआ हमला न करे. यह सारी बातें अन्य बच्चों को समझाने को कहा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हापुड़ में तेंदुए के अलावा खेतों में टाइगर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल किया. यह वीडियो हापुड़ के धौलाना कस्बे का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची. प्रदेश भर में जंगली जानवरों को आतंक देखने को मिल रहा है. बहराइच में भेड़िया, पीलीभीत में सियार, तो कहीं-कहीं बाघ देखने की बात भी कही जा रही है.
Tags: Hapur News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 11:04 IST

Source link