Temple Found in Muslim Area : काशी के सिद्धेश्वर मंदिर में होगी सोमवार से पूजा, विश्व हिंदू सेना ने किया ऐलान

admin

Temple Found in Muslim Area : काशी के सिद्धेश्वर मंदिर में होगी सोमवार से पूजा, विश्व हिंदू सेना ने किया ऐलान

वाराणसी: मुस्लिम इलाकों में मंदिर पर लगे ताले को लेकर संभल से काशी तक घमासान मचा है. इस घमासान के बीच अब मदनपुरा इलाके में के सिद्धेश्वर मंदिर को लेकर विश्व हिंदू सेना ने बड़ा ऐलान किया है. संगठन के चीफ अरुण पाठक ने बताया कि काशी के मुस्लिम इलाकों में जिन-जिन मंदिरों पर ताला लगा है. उन सभी मंदिरों में उनके संगठन द्वारा पूजा पाठ कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर उन मंदिरों में नियमित पूजा-पाठ हो इसके लिए भी पुरोहित भी रखे जाएंगे और पूजा का खर्च भी संगठन द्वारा उठाया जाएगा. गौरतलब है कि मदनपुरा क्षेत्र के सिद्धेश्वर मंदिर के मालिकाना हक को लेकर फिलहाल राजस्व विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. जांच के बाद साफ होगा इस मंदिर पर मालिकाना हक किसका है.वहीं इन सब के बीच सनातन रक्षक दल ने सोमवार से सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा पाठ शुरू करने का ऐलान किया है. सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि सिद्धेश्वर मंदिर सार्वजनिक स्थान पर है. इसलिए इस मंदिर पर कोई अपना मालिकाना हक नहीं जता सकता. उन्होंने दावा किया है कि मकान के पक्की नकल के कागजों में भी मंदिर के निजी प्रॉपर्टी होने के कोई सबूत नहीं है.1932 में ताज मोहम्मद को बेचा था मकानजानकारी के अनुसार ,मदनपुरा के जिस मकान के आगे सिद्धेश्वर महादेव का यह मंदिर है वह मकान राजा महेंद्र रंजन रॉय के नाम पर था. जिसे 1932 में ताज मोहम्मद को बेचा गया. हालांकि उस रजिस्ट्री में भी कहीं पर भी मंदिर का कोई जिक्र नहीं है.दर्जनों मंदिर में बंद है तालाअजय शर्मा ने बताया कि मदनपुरा, रेवड़ी तालाब और उससे सटे इलाकों में दर्जनों देव स्थान है जहां फिलहाल ताला बंद है. क्योंकि यह इलाके पूरी तरह से अब मुस्लिम बाहुल्य इलाके बन गए हैं.FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 18:44 IST

Source link