temba bavuma out from first test vs bangladesh dewald brevis in squad south africa announced team| SA vs BAN: हो गया टेस्ट टीम का ऐलान, पहले मैच से कप्तान बाहर; 21 साल के बल्लेबाज की खुली किस्मत

admin

temba bavuma out from first test vs bangladesh dewald brevis in squad south africa announced team| SA vs BAN: हो गया टेस्ट टीम का ऐलान, पहले मैच से कप्तान बाहर; 21 साल के बल्लेबाज की खुली किस्मत



SA vs BAN Test Series: टेस्ट क्रिकेट का सीजन जारी है. भारत, इंग्लैंड पाकिस्तान समेत कई टीमें रेड बॉल फॉर्मेट खेल रही हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने शुरू होने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से अनफिट होने के कारण बाहर हो गए हैं.
क्या दूसरे मैच में खेलेंगे बावुमा?
बावुमा को अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की पारी के 12वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन पूरा करते समय उनकी बाईं कोहनी में चोट लग गई थी. सीएसए ने अपने बयान में बताया कि बावुमा मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ ढाका जाएंगे और चटगांव में 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए प्रोटियाज मेडिकल टीम की देखरेख में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे.
ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
एडेन मार्करम 21 अक्टूबर से ढाका के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे.दूसरी ओर, ब्रेविस को पिछले महीने श्रीलंका ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए का प्रतिनिधित्व करने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने दूसरे चार दिवसीय मैच में 49 और 74 रन बनाए थे.
21 साल के प्लेयर की खुली किस्मत
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 21 साल के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टेस्ट टीम में शामिल किया है. ब्रेविस को कवर के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि एनगिडी चोटिल तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की जगह लेंगे, जो कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण दौरे से बाहर रहेंगे.
हो चुका है इंटरनेशनल डेब्यू
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रेविस ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टी20 मैच खेले और अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम 12-14 अक्टूबर तक प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेड-बॉल कैंप के लिए एकत्रित होगी.
बांग्लादेश दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, एडेन मार्करम (पहला कप्तान टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर) और काइल वेरिन (विकेटकीपर).



Source link