तेज हवा के चलने से खेतों की नमी हो रही है कम, तो किसान तुरंत कर लें यह उपाय, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम

admin

किसानों को मालामाल बना देगी यह धांसू तकनीक, एक पौधे से मिलेंगी 2 फसलें

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 08:34 ISTतेज हवा चलने पर खेत की सिंचाई बिल्कुल भी ना करें. हवा कम होने पर शाम के समय खेतों की सिंचाई करें. सिंचाई करते वक्त किसान भाई खेतों में अधिक पानी न दें. रोजाना थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करें जिससे की फसलों में नमी बनी …और पढ़ेंX

खेतों की नमी को बचाने के लिए किसान इस समय करे सिचाईतेज हवा चलने की वजह से ग्रामीण इलाके में आलू, गेंहू व सरसों की फसलों की नमीं जल्दी खत्म हो रही है, जिसकी वजह से फसलें सूख रही हैं. किसानों के सामने फसलों की नमी बढ़ाने और तेज हवा से फसल को गिरने से बचने की चुनौती खड़ी हो गई है. किसान को समझ नहीं आ रहा है कि तेज हवा में वह फसलों में नमी कैसे बनाए रखें. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के कुशवाहा ने किसानों को तेज हवा में फसलों में नमी बनाए रखने के लिए बताते है कि तेज हवा फसलों की तेजी से नमी कम कर रही है, जबकि गेहूं, सरसों की फसल पर फल आने लगा है और इस समय फसल में नमी रहना बहुत जरूरी है.

तेज हवा में न करें सिंचाई

तेज हवा चलने पर खेत की सिंचाई बिल्कुल भी ना करें. हवा कम होने पर शाम के समय खेतों की सिंचाई करें. सिंचाई करते वक्त किसान भाई खेतों में अधिक पानी न दें. रोजाना थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करें, जिससे की फसलों में नमी बनी रहे और तेज हवा चलने पर फसल ना गिरे.

तेज हवा चलने पर फसलों में कैसे बनाए रखें नमी 

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के कुशवाहा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस समय जनपद में रबी की मुख्य फसल गेहूं है और गेहूं में जो किसानों बीज को बिखैर कर बोते हैं उनकी जड़े ऊपर ही रहती हैं. साथ ही, जो किसान सीट ड्रिल के माध्यम से बुआई करते हैं उनकी फसल की जड़े मजबूत रहती हैं. सीट ड्रिल से हुई बुआई वाले खेत में फसलों के गिरने की समस्या कम आती है. इस समय गेहूं की बाली निकल रही है और पौधे पर वजन बढ़ रहा है. साथ ही इन दिनों काफी तेज गति से हवा भी चल रही है.

किसान रोजाना थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करें

तेज हवा से खेत की नमी कम हो रही है, जबकि अच्छे से फल बनने के लिए खेत में नमी रहना बहुत जरूरी होता है. हवा चलते वक्त खेत में सिंचाई बिल्कुल भी ना करें. हवा कम हो जाने पर शाम के समय सिंचाई करें. किसान रोजाना थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करें, जिससे की खेत में नमी बनी रहे और हवा चलने पर फसल ना गिरने पाएं. अगर गलती से किसान ने अपने खेत में ज्यादा पानी भर दिया है, तो हवा के चलने से पौधे गिर जाते हैं और गिरने के बाद पौधे सूखने लगते हैं जिससे किसान को भारी नुकसान होता है.
Location :Saharanpur,Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 08:34 ISThomeagricultureतेज हवा के चलने से खेतों की नमी हो रही है कम, तो किसान तुरंत कर लें यह उपाय

Source link