Last Updated:April 05, 2025, 23:09 ISTAgra news in hindi today: कहीं पत्नी पति को मारकर ड्रम में भर दे रही है तो कहीं आपसी विवादों के चलते पति-पत्नि सुसाइड कर ले रहे हैं. X
पुलिस हिरासत में निकिता ।आगरा: टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा के खुदकुशी मामले में फरार चल रही उनकी पत्नी निकिता शर्मा और ससुर नृपेंद्र शर्मा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वे अहमदाबाद में छिपे हुए थे. अब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर आगर पहुंच आगे की कार्रवाई करेगी.
24 फरवरी को की थी खुदकुशीमानव शर्मा ने 24 फरवरी को सदर स्थित डिफेंस कॉलोनी में अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी. एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को ही वह अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़कर लौटे थे. उसी दिन दोनों मुंबई से वापस आए थे.
इंस्टाग्राम पोस्ट बनी विवाद की वजहबताया जाता है कि प्रिया जैन नाम की महिला ने मानव को इंस्टाग्राम पोस्ट और मैसेज के जरिए निकिता के बारे में कुछ जानकारी दी थी. इसके बाद दंपती के रिश्ते में तनाव बढ़ गया. खुदकुशी से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने पत्नी निकिता और ससुराल वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.
बहन को मिला था सुसाइड वीडियोमानव की बहन आकांक्षा शर्मा को 27 जनवरी को यह वीडियो उसके मोबाइल में मिला. इसके बाद मानव के पिता और बहन ने निकिता और उसके परिवार को दोषी मानते हुए थाना सदर में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया.
28 फरवरी से थे फरार, कोर्ट से नहीं मिली राहतनिकिता और उसके पिता 28 फरवरी की सुबह से ही फरार थे. हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए. फरारी के चलते पुलिस ने पिता-पुत्री पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मां और बहन पहले ही जेल भेजी जा चुकी हैं. इस केस में पुलिस निकिता की मां और बहन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. निकिता की तरफ से एक अन्य याचिका कोर्ट में दायर की गई है जिस पर सुनवाई होनी बाकी है.
मुंबई में की थी सुलह की कोशिशमानव के माता-पिता पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने मुंबई भी गए थे. वहां दोनों ने सुलह के संकेत दिए थे लेकिन, लौटने के बाद मानव ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
“भाई को इंसाफ दिलाएंगे”मानव की बहन आकांक्षा का कहना है कि उनके माता-पिता बेटे की मौत के सदमे से अब तक उबर नहीं पाए हैं. वह रोज उसे याद करते हैं. आकांक्षा ने कहा कि मानव ने यूं ही जान नहीं दी. उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. अब वह कोर्ट में सख्त पैरवी कर भाई को इंसाफ दिलाएंगी.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 23:09 ISThomeuttar-pradeshटीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस: फरार पत्नी और ससुर गिरफ्तार, इतना था ईनाम