तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली निदा खान को शादी समारोह में मिली धमकी, बरेली में दर्ज हुई FIR

admin

तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली निदा खान को शादी समारोह में मिली धमकी, बरेली में दर्ज हुई FIR



बरेली. तीन तलाक (Triple Talaq) के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली बरेली (Bareilly) में आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान (Nida Khan) एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार शादी समारोह में पहुंची निदा को देखकर भाजपा छोड़ने के नारे लगाए गए. पुलिस को दी तहरीर में निदा ने खुद और परिवार पर जानलेवा हमले का आरोप भी लगाया है. निदा खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वो अपने मामा की बेटी की शादी में 26 मार्च को पीलीभीत रोड स्थित एक मैरिज होम पहुंची थीं. वहां कुछ लोगों ने भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया और नारे लगाने लगे. शादी में परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे .निदा खान की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि निदा खान आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी चलाती हैं. पिछले दिनों निदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो अब उनके विरोधी गुस्से में हैं. शादी समारोह में पहुंचने से पहले ही मामा के बेटे बरकात ने मुझे मैसेज किया कि मेरे खालू तस्तीम मियां, शीरान रजा व अर्सलान और मेरे मामू जरताब व बुरहान विरोध कर रहे हैं.

निदा खान ने दर्ज कराई एफआईआर

उन्होंने शर्त रखी है कि अगर निदा भाजपा ज्वाइन करने पर तौबा करे तो उसे आने दिया जाएगा वरना समारोह में शामिल नहीं होने देंगे. निदा ने बताया कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं शादी समारोह में जबरदस्ती आई तो जान से मार देंगे.
UP Board Paper Leak: आरोपी DIOS ब्रजेश मिश्रा के पास है अकूत संपत्ति, शापिंग मॉल से लेकर बहुत कुछ!
निदा खान का आरोप है कि जब हम शादी समारोह में पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया. भीड़ में ये लोग भी शामिल थे. तौबा न करने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे. जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला किया. इस हमले में उसके हाथों में चोट तक आई है. घटना की सूचना पुलिस को फोन से दी. थाना बारादरी की पुलिस वहां पहुंची तब ये लोग वहां से भाग खड़े हुए.
कौन हैं निदा खानआपको बता दें बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था. जिसके खिलाफ अब निदा कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं और तलाक पीड़ित महिलाओं की मदद भी करती हैं.

आपके शहर से (पीलीभीत)

उत्तर प्रदेश

योगी सरकार का नया फरमान… टाइम से दफ्तर होगा आना, वरना अफसरों व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

फोकट में ताजमहल देखने वालों से परेशान हैं अफसर, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत

UP Board Paper Leak: आरोपी DIOS ब्रजेश मिश्रा के पास है अकूत संपत्ति, शापिंग मॉल से लेकर बहुत कुछ!

Greater Noida: कूलर की घास बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी झुलसे

Yogi Govt 2.0: CM योगी ने नए मंत्रियों को दी नसीहत, अब अफसरों के सहारे नहीं चलेगा काम?

मेरठ:- देखिए , जहां कभी मिनटों में कट जाती थीं चोरी की गाड़ियां उस इलाके का अब क्या है हाल

झांसी में नहीं होगी अब प्राणवायु की कमी, जिले में कई जगह लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट

झांसी:-पेट्रोल के दाम ने फिर लगाया शतक, जनता हुई क्लीन बोल्ड

मेरठ एक्सप्लेनर:- जानिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए देना होगा कितना शुल्क

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly news, Bareilly police, Crime against women, Pilibhit news, Triple talaq, UP BJP Women Rally Events, UP news, UP police, Yogi government



Source link