India vs England 1st ODI: टी20 सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम जबरदस्त प्लान तैयार कर रही है. टी20 के लिहाज से टीम ने नागपुर वनडे के लिए प्लेइंग-XI में 6 बदलाव किए हैं. 171 वनडे खेलने वाले जो रूट भी टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने टीम के प्लान पर बड़ा इशारा किया. दोनों टीमें सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेलेंगी और जो रूट इस मुकाबले में लगभग 2 साल बाद टीम में वापसी करेंगे.
वनडे में चलेगा ‘बैजबॉल’?
स्टार बल्लेबाज जो रूट ने मैच के एक दिन पहले कहा कि कोच ब्रैंडन मैकुलम की क्रिकेट खेलने की ‘बैजबॉल’ रणनीति इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कौशल से बिलकुल मेल खाती है. यही चीज टीम के लिए अनंत संभावनाएं पैदा करती है. मैकुलम की कोचिंग में टीम के खेल में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. टेस्ट में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज तेज तर्रार बैटिंग करते नजर आते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे रूट
दिलचस्प बात यह है कि रूट ने अपना आखिरी वनडे भारतीय सरजमीं पर नवंबर 2023 में ही खेला था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर विश्व कप मैच में उनका सामना पाकिस्तान से हुआ था जिसमें उन्होंने 72 गेंद पर 60 रन बनाए थे. उन्होंने अपने करियर में 171 वनडे खेल लिए हैं और 6 हजार से ज्यादा रन भी ठोके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि नागपुर में इंग्लैंड की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें… Video: चीते जैसी फुर्ती… 40 की उम्र में खूंखार खिलाड़ी का करिश्माई कैच, विराट की फिटनेस भी फेल
क्या बोले रूट?
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में रूट ने कहा, ‘मैकुलम जिस तरह से खेल को देखते हैं, वह टीम और टीम के कौशल के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है. टीम में एक रोमांचक मिश्रण है। जब आप यह सब एक साथ देखते हैं तो इस टीम या खिलाड़ियों के लिए अनंत संभावनाएं हैं.’
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद.