IND vs SL T20I Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से पल्लेकेले में शुरू होगा. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक क्रिकेटर को चुनकर BCCI ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी साबित होगा फिसड्डी!
श्रीलंका के खिलाफ इस अहम टी20 सीरीज में एक खिलाड़ी टीम इंडिया की लुटिया भी डुबो सकता है. सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में वह हर हाल में रियान पराग जैसे फ्लॉप क्रिकेटर को पूरी टी20 सीरीज में बेंच पर बैठा सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रियान पराग उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रियान पराग ने इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.
इस खिलाड़ी को चुनकर टीम मैनेजमेंट ने कर दी गलती
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप नजर आए. रियान पराग ने इस सीरीज में सिर्फ 24 रन ही बनाए. रियान पराग ने पहले टी20 मैच में 2 रन और पांचवें टी20 मैच में 22 रन बनाए थे. रियान पराग को दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था. जबकि तीसरे और चौथे टी20 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग कुछ कमाल नहीं कर पाए, इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में चुन लिया गया.
श्रीलंका दौरे पर बन सकता है टीम इंडिया की कमजोरी
रियान पराग श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमजोरी भी बन सकते हैं. बता दें कि रियान पराग ने 69 IPL मैचों में 24.44 की औसत से 1173 रन बनाए हैं. IPL में रियान पराग ने 6 अर्धशतक जमाए हैं. IPL में रियान पराग का हाईएस्ट स्कोर 84 रन है. रियान पराग ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.69 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास करियर में रियान पराग ने 3 शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं. लिस्ट-A करियर में रियान पराग ने 49 मैचों में 41.95 की औसत से 1720 रन बनाए हैं. रियान पराग ने लिस्ट-A करियर में 5 शतक और 8 अर्धशतक ठोके हैं.