टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को मौका देकर की बड़ी गलती, बन गया सबसे बड़ा गुनहगार!| Hindi News

admin

Share



India vs West Indies: लगातार दो मैचों में फ्लॉप होकर टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने सभी का भरोसा तोड़ दिया है. तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से ये खिलाड़ी ड्रॉप किया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को मौका देकर सबसे बड़ी गलती कर दी. ये प्लेयर्स भारत की दूसरे टी20 में हार का सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भी 2 विकेट से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को मौका देकर की बड़ी गलतीभारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी ने वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी अपने फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस को मायूस करने का काम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19, 24 और 35 रन के स्कोर ही बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में भी सूर्यकुमार यादव सिर्फ 21 और  1 रन पर आउट होकर चलते बने.
बन गया सबसे बड़ा गुनहगार
वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के लिए गुनहगार बन गए हैं. खराब फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके दिए जा रहे हैं और यशस्वी जायसवाल जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज की वनडे और टी20 में अनदेखी की जा रही है. सूर्यकुमार यादव के इस फ्लॉप प्रदर्शन से एक बात तो तय हो गई कि उनकी टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. यशस्वी जायसवाल भारतीय वनडे और टी20 टीम की प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. यशस्वी जायसवाल मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानते हैं. यशस्वी जायसवाल विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस भी कर सकते हैं. 



Source link